Greater Noida: नानी ने कराया था बच्चे का अपहरण, 8 माह बाद नोएडा पुलिस ने मासूम को किया बरामद
UP News: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने आठ माह पहले अपहरण हुए बच्चे को बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ कर रही है.
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 8 माह पहले अपहरण हुए मासूम बच्चे को बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ने बच्चे की नानी ने ही अपने नाती का अपहरण कराया था और अन्य लोगों के माध्यम से 2 लाख रूपये में बच्चे को बेच दिया था. इस मामले में पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस नानी की पहले ही जेल भेज चुकी है. 8 महीने बाद अपने बच्चे को पाकर मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बच्चे की मां ने बिसरख थाना पुलिस की जमकर तारीफ की.
ग्रेनो वेस्ट के शाहबेरी से 10 मई को अगवा किए गए सवा महीने के मासूम को पुलिस ने 8 महीने बाद बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले मासूम की मां ने बच्चों के अपहरण के मामले में अपनी मां बबीता को जेल भिजवा दिया था. उस दौरान बबीता ने मासूम को हापुड़ में दंपति को बेचने की जानकारी दी थी. बिसरख पुलिस पूरे मामले का खुलासा किया है.
शिवांगी ने किया था प्रेम विवाह
शाहबेरी में रहने वाली शिवांगी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसके गर्भवती होने के दौरान देखभाल के लिए उसकी मां बबीता अप्रैल माह में शाहबेरी में आई थी. शिवांगी ने बेटे को जन्म दिया था. इसके बाद भी बबीता बेटी के घर रुकी हुई थी. दस मई को इस्लाम अपने काम पर गया था और शिवांगी दवा लेने गई थी. इसी दौरान बबीता उनके एक माह के मासूम बच्चे अरमान को अगवा कर फरार हो गई.
बबीता ने आखिरी कॉल अपने पति को की थी. इसके चलते पुलिस ने शिवांगी के पिता से भी पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद पुलिस की जांच ठंडी हो गई लेकिन दंपती बेटे की तलाश में जुटे रहे. शिवांगी ने दूसरे धर्म के युवक से प्रेम विवाह किया था. इसके चलते दंपती अनहोनी की आशंका जताई थी. दंपती बबीता के संभल स्थित मुटैना गांव पहुंचे. यहां उन्हें बबीता कुछ दिन पहले ही आई थी. बबीता ने बच्चे को हापुड़ में जमुना नाम की महिला के जरिये दंपती को बेचने की बात कबूल की.
महिला ने कबूल किया जुर्म
दंपती ने बताया कि आरोपी बबीता काफी पूछताछ के बाद उनके बच्चे को बेचने की बात कबूल की. उसने बताया कि हापुड़ में एक महिला रहती है. उसकी सात बेटियां हैं. उसी महिला व उसके पति को अपहरण के चार दिन बाद ही एक लाख रुपये में बच्चा बेच दिया गया था. बच्चा बेचने की बात कबूल करते हुए दंपती के पास वीडियो है. वहीं मामले में एडीसीपी हरदेश कुमार ने बताया कि पुलिस बताए गए पते पर पहुंची तो वहां आरोपी महिला नहीं मिली. हालांकि उसका सुराग पुलिस को मिला है. जल्द गिरफ्तारी होगी.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: आगरा से पैदल अयोध्या के लिए चल पड़े हैं दो दोस्त, एक हिंदू, दूसरा मुस्लिम