ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की जेवर पुलिस ने गश्त के दौरान आठ शातिर अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश हाइवे पर कारों में लिफ्ट देकर सवारी से उसका कीमती सामान, आभूषण व नगदी लूट लेते थे. आरोपितों के खिलाफ गौतमबुद्धनगर व बुलन्दशहर जिले के थानों में अनेक मामले दर्ज हैं.


लिफ्ट के बहाने लूट


ग्रेटर नोएडा जेवर में पुलिसबल गश्ती कर रहा था. उसी दौरान झाझर रोड पर यमुना एक्सप्रेस-वे के जेवर इंटरचेंज के पास दो स्विफ्ट कार सवार संदिग्ध लोग घूमते नजर आए, जिनको रोककर उसमें बैठे आठ लोगों की तलाशी ली गई. जहां सभी के पास अवैध असलहे बरामद हुये. पुलिस आरोपियों को लेकर कोतवाली पहुंची और पूछताछ शुरू की. उन्होने बताया कि आजाद व नदीम निवासी सिकन्दराबाद, सोनू व भोला निवासी दनकौर, कमल उर्फ कालू, देवेंद्र व सुभाष निवासी बिलासपुर, सुनील निवासी गांव सैनी थाना ईकोटेक-3 वारदात को अंजाम देने के इरादे से निकले थे. वह लोगों को लिफ्ट का बहाना बनाकर कारों में सवार करते और रास्ते में हथियारों के बल पर उनसे लूट पाट कर पीड़ित को रास्ते मे कहीं उतारकर फरार हो जाते थे.


पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास


पकड़े गए कमल उर्फ कालू के खिलाफ पूर्व में सेक्टर 39, थाना दनकौर, बीटा-2 व जेवर कोवताली में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं. आरोपित से पुलिस ने एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. सुभाष के खिलाफ थाना बिसरख में पूर्व में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है. जिससे जेवर पुलिस ने एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. सोनू के खिलाफ जेवर कोतवाली में दो मामले दर्ज किये गये तथा उससे पुलिस ने एक अवैध तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. भोला के खिलाफ दनकौर कोतवाली में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज है, जिससे पुलिस ने एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. आजाद के खिलाफ थाना सिकन्दराबाद, बुलन्दशहर में चार मामले तथा जेवर थाने में दो मामले दर्ज हैं. जिससे पुलिस ने एक अवैध छुरा बरामद किया है. नदीम के खिलाफ जेवर कोतवाली में दो मामले दर्ज किये गये हैं, जिससे पुलिस ने एक चाकू बरामद किया है. वहीं, सुनील व देवेन्द्र से पुलिस ने अवैध छुरा बरामद किये हैं.


ये भी पढ़ें.


पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर अब ईडी का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग केस में सात दिन की हिरासत