ग्रेटर नोएडा. यूपी में लव जिहाद कानून के तहत ग्रेटर नोएडा में दो नाबालिगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे संप्रेक्षण गृह भेज दिया है. आरोपियों पर 17 साल की लड़की का शोषण करने का आरोप है. इनमें से एक आरोपी पीड़िता के साथ एक साल से संबंध में था. पीड़िता के परिजनों ने मामले में दादरी थाने में केस दर्ज कराया है. आरोपी लड़का और पीड़िता एक दूसरे को स्कूल से ही जानते हैं. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि आरोपी फेसबुक अकाउंट बनाकर उसके संपर्क में आया. मामला सामने आने के बाद पीड़िता ने अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया है.


अश्लील तस्वीरें मांगने का आरोप
एफआईआर के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने कहा कि आरोपी उनकी बेटी से फेसबुक के जरिए अश्लील तस्वीरें मांगता था. पीड़िता ने जब आरोपी से बात करने से बंद कर दिया तो उसके दोस्त ने भी पीड़िता पर दबाव बनाया. पीड़िता ने इसके बाद भी अपनी फोटो शेयर करने से मना कर दिया जिसके बाद आरोपी ने उसका शोषण करने और इंटरनेट पर उसकी तस्वीरें अपलोड करने की धमकी दी.


इस्लाम धर्म अपनाकर शादी के लिए बनाया दबाव
पीड़िता के एक रिश्तेदार ने बताया, "कुछ दिनों पहले आरोपी उसे एक शॉप पर ले गया और वहां उसे गलत तरीके से छुआ. लड़की ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने कहा कि अगर वो इस्लाम धर्म अपना ले तो वो उससे शादी कर लेगा. पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और धर्मांतरण रोधी कानून के तहत केस दर्ज कर लिया है."


आरोपी के भाई ने दी सफाई
वहीं, आरोपी के भाई ने इन आरोपों को गलत बताया है. उसने बताया, "वो इंटर कॉलेज में पढ़ाई करता है. उसे फंसाया गया है. 17 साल का लड़का किसी लड़की को धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए नहीं कह सकता है. हम गरीब परिवार से हैं. मेरे पिता मशीन ठीक करते हैं और मैं कपड़े की दुकान में काम करता हूं. पुलिस ने लड़की के परिवार द्वारा सुनाई गई घटनाओं की एक कहानी के आधार पर उसे गिरफ्तार किया है." उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे
संप्रेक्षण गृह भेजने से पहले उसकी पिटाई भी की.


ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त डीसीपी विशाल पांडे ने कहा कि पुलिस ने दोनों की बातचीत के स्नैपशॉट साइबर सेल को भेज दिये हैं. मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर उसे संप्रेक्षण गृह भेजा गया है, दूसरे आरोपी को हिरासत में नहीं लिया गया है.


ये भी पढ़ें:



भारतीय विश्वविद्यालयों में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को मिला चौथा स्थान, छात्रों ने कहा-और आगे लेकर जाएंगे


यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक दल बिछा रहे बिसात, जानें- क्या है रणनीति?