ग्रेटर नोएडा: छात्रा के अपहरण मामले में पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी संग अपनी मर्जी से भागी थी 20 साल की लड़की
ग्रेटर नोएडा में 20 साल की छात्रा के अपहरण मामले को सुलाझाते हुए पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, छात्रा अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ चली गई थी जिसे बरामद कर लिया गया है.
![ग्रेटर नोएडा: छात्रा के अपहरण मामले में पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी संग अपनी मर्जी से भागी थी 20 साल की लड़की Greater Noida Police revealed in kidnapping case of girl student 20 year old girl ran away with her lover on her own free will ann ग्रेटर नोएडा: छात्रा के अपहरण मामले में पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी संग अपनी मर्जी से भागी थी 20 साल की लड़की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/18/6c20caaecdaa34b3da1adbf088a57a69_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ग्रेटर नोएडा: बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में कल सुबह एक 20 वर्षीय छात्रा के अपहरण के मामले में अब नया मोड़ सामने आया है. दरअसल बदनामी के डर से लड़की के परिजनों ने कल सुबह एनएच 91 रोड जाम किया था. साथ ही लड़की के अपहरण का आरोप लगाया था.
इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि पुलिस ने लापता छात्रा को उसके प्रेमी के साथ यूपी के जनपद गोंडा से बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि छात्रा अपनी मर्जी से एक दिन पहले ही प्रेमी के साथ घर से चली गई थी. परिजनों ने पुलिस को झूठी कहानी बताकर छात्र के अपहरण की जानकारी दी.
परिजनों ने पुलिस को झूठी कहानी बता कर छात्रा के अपहरण की जानकारी दी
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के सादोपुर गांव में कल हुए छात्रा के अपहरण के मामले में अब नया मोड़ सामने आया है. दरअसल बदनामी के डर से परिजनों ने आरोप लगाया था कि गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान कार सवार बदमाशों ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया. मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने लापता छात्रा को उसके प्रेमी के साथ यूपी के जनपद गोंडा से बरामद कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि छात्रा अपनी मर्जी से एक दिन पहले ही प्रेमी के साथ घर से चली गई. परिजनों ने पुलिस को झूठी कहानी बता कर छात्रा के अपहरण की जानकारी दी. इस मामले में परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की थी. इस पर छात्रा की तलाश के दौरान कोतवाली बादलपुर पुलिस ने शुक्रवार को लापता छात्रा और उसके प्रेमी को यूपी के जनपद गोंडा से बरामद किया.
24 घंटे में युवती की सकुशल बरामदगी पर पुलिस को 1 लाख का ईनाम
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि छात्रा बालिग है और वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ गई है. इसलिए फिलहाल पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वही नोएडा पुलिस द्वारा 24 घंटे में युवती की सकुशल बरामदगी के चलते अपर मुख्य सचिव, ग्रह अवनीश अवस्थी ने 1 लाख का ईनाम देने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें.
PM Modi on Afghanistan: अफगानिस्तान और आतंकवाद का जिक्र करते हुए क्या कुछ बोले पीएम मोदी? जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)