ग्रेटर नोएडा: बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में कल सुबह एक 20 वर्षीय छात्रा के अपहरण के मामले में अब नया मोड़ सामने आया है. दरअसल बदनामी के डर से लड़की के परिजनों ने कल सुबह एनएच 91 रोड जाम किया था. साथ ही लड़की के अपहरण का आरोप लगाया था.


इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि पुलिस ने लापता छात्रा को उसके प्रेमी के साथ यूपी के जनपद गोंडा से बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि छात्रा अपनी मर्जी से एक दिन पहले ही प्रेमी के साथ घर से चली गई थी. परिजनों ने पुलिस को झूठी कहानी बताकर छात्र के अपहरण की जानकारी दी.


परिजनों ने पुलिस को झूठी कहानी बता कर छात्रा के अपहरण की जानकारी दी


ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के सादोपुर गांव में कल हुए छात्रा के अपहरण के मामले में अब नया मोड़ सामने आया है. दरअसल बदनामी के डर से परिजनों ने आरोप लगाया था कि गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान कार सवार बदमाशों ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया. मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने लापता छात्रा को उसके प्रेमी के साथ यूपी के जनपद गोंडा से बरामद कर लिया है.


पुलिस ने बताया कि छात्रा अपनी मर्जी से एक दिन पहले ही प्रेमी के साथ घर से चली गई. परिजनों ने पुलिस को झूठी कहानी बता कर छात्रा के अपहरण की जानकारी दी. इस मामले में परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की थी. इस पर छात्रा की तलाश के दौरान कोतवाली बादलपुर पुलिस ने शुक्रवार को लापता छात्रा और उसके प्रेमी को यूपी के जनपद गोंडा से बरामद किया.


24 घंटे में युवती की सकुशल बरामदगी पर पुलिस को 1 लाख का ईनाम


पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि छात्रा बालिग है और वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ गई है. इसलिए फिलहाल पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वही नोएडा पुलिस द्वारा 24 घंटे में युवती की सकुशल बरामदगी के चलते अपर मुख्य सचिव, ग्रह अवनीश अवस्थी ने 1 लाख का ईनाम देने की घोषणा की है.


यह भी पढ़ें.


PM Modi on Afghanistan: अफगानिस्तान और आतंकवाद का जिक्र करते हुए क्या कुछ बोले पीएम मोदी? जानें