ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। रागिनी गायिका सुषमा की हत्या के राज से पर्दा उठाते हुए पुलिस ने प्रेमी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक फॉर्च्युनर कार, एक पिस्टल, एक तमंचा और कई जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस की मानें तो इस हत्या का मास्टरमाइंड कोई और नहीं खुद गजेंद्र भाटी है जो सुषमा का प्रेमी था और उसी के साथ वो लिविंग रिलेशन में रहती थी।
पुलिस की मानें तो सुषमा की हत्या के लिए 8 लाख में सुपारी दी गई थी और उसके लिए लगभग 4 लाख रुपये पहले दिए गए थे। गिरफ्तार अभियुक्त में प्रेमी गजेंद्र भाटी अमीनाबाद साइड 5 ग्रेटर नोएडा, अजब सिंह अमीनाबाद साइड 5 ग्रेटर नोएडा, प्रमोद महसाना बुलंदशहर, अमित खानपुर बुलंदशहर, मुकेश कश्यप बुलंदशहर, संदीप जेवर गौतमबुद्धनगर का रहने वाले हैं।
पूरे मामले पर एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि बीटा-2 थाना पुलिस और स्टार-2 टीम को सूचना मिली थी कि सुषमा की हत्या करने वाले 2 शूटर बीटा थाना क्षेत्र में फॉर्च्युनर कार से घूम रहे हैं। टीम ने सिग्मा-4 के सर्विस रोड पर घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। जिसमें मुकेश और संदीप पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, गजेंद्र ने बताया है कि सुषमा उस पर शादी का दबाव बना रही थी और संपत्ति भी अपने नाम कराना चाहती थी। गजेंद्र सुषमा के चरित्र पर भी शक करता था। सुषमा से छुटकारा पाने के लिए गजेंद्र ने 8 लाख रुपये की सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए शूटर मुकेश के खिलाफ 22 केस और संदीप पर 2 केस दर्ज हैं। ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने पर एसएसपी ने पुलिस टीम को सम्मानित करने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि, रागिनी गायक सुषमा ने 2014 में अपने पति को तलाक दे दिया था। इसके बाद से वह ग्रेटर नोएडा के एक अपार्टमेंट में गजेंद्र भाटी के साथ लिव-इन-रिलेशनशीप में रह रही थी। सुषमा पर इसी साल 19 अगस्त को भी हमला हुआ था।