ग्रेटर नोएडा: तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान, हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 63 लाख की 1200 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी
ग्रेटर नोएडा पुलिस और आबकारी विभाग के संयुक्त ऑपरेशन में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापा मारकर एक दस टायरा ट्रक पकड़ा जिसमें ये शराब ले जाई जा रही थी.
ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस ने कोट के पुल पर 10 टायर ट्रक में अवैध 1200 अंग्रेजी ब्रांड की शराब बरामद की है. चेकिंग के दौरान ट्रक को रोकने का इशारा किया गया था. लेकिन ट्रक ड्राइवर चलते हुये ट्रक से कूदकर फरार हो गया. इस ट्रक से बरामद की गई शराब की कीमत लगभग 63 लाख रुपये बताई जा रही है. दादरी पुलिस ने शराब और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है.
पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई
शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, ग्रेटर नोएडा दादरी कोतवाली पुलिस व आबकारी विभाग के संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ शराब तस्कर बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी करने के लिए 10 टायर ट्रक में अवैध रूप से अंग्रेजी मार्का शराब लेकर जा रहे हैं. जिस पर पुलिस के आला अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए कोट गांव के पास ट्रक को रोकने का इशारा किया, जिस पर ट्रक चालक घबरा गया और नहर के पास ट्रक को छोड़कर नहर के रास्ते अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस के आला अधिकारियों ने ट्रक में भरी शराब को जब्त कर लिया है. ट्रक चालक की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग में दादरी पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 12 सौ अंग्रेजी ब्रांड की शराब बरामद की है. इसकी कीमत लगभग 63 लाख रुपये की बताई जा रही है. साथ ही पुलिस यह भी जानकारी करने में जुटी हुई है कि यह शराब कहां से लाई जा रही थी, और कहां पर सप्लाई की जानी थी.
ये भी पढ़ें.
हाथरस गैंगरेप मामलाः विनय कटियार का विवादित बयान, कहा- पीड़िता से नहीं हुआ रेप