Greater Noida: खुशखबरी! यूपी में पहली बार आया सेमीकंडक्टर बनाने की फैक्ट्री का प्रस्ताव, यमुना अथॉरिटी से 100 एकड़ भूमि की मांग
UP News: दो साल में सेमीकंडक्टर का उत्पादन शुरू करने की हीरानंदानी ग्रुप की योजना है. यमुना अथॉरिटी ग्रुप की मांग पूरी करने पर तैयार हो गया है. प्रदेश सरकार के बाद केंद्र को भी आवेदन भेजा गया है.
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा शहर और यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) के लिए अच्छी खबर है. उद्योगों को बढ़ावा देने में जुटी यमुना अथॉरिटी के पास बड़ा प्रस्ताव आया है. प्रस्ताव उत्तर प्रदेश (UP) में पहली बार सेमीकंडक्टर बनाने वाली फैक्ट्री लगाने का है. निजी समूह की तरफ से करीब 100 एकड़ जमीन की मांग की गई है. प्रस्ताव की कॉपी हीरानंदानी ग्रुप ने केंद्र सरकार को भी भेजी है. दरअसल, प्रदेश सरकार के बाद हीरानंदानी ग्रुप ने केंद्र को आवेदन भेजा है. आवेदन में फैक्ट्री लगाने लिए 100 एकड़ जमीन की मांग की गई है. 91 एकड़ में सेमीकंडक्टर और 9 एकड़ में अन्य सुविधाएं विकसित किया जाना है. उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर का उत्पादन होगा.
यूपी में पहली बार लगेगी सेमीकंडक्टर बनाने की फैक्ट्री
ग्रुप के सीईओ दर्शन हीरानंदानी ने यमुना प्राधिकरण से योजना साझा की थी. दो साल में ग्रुप के उत्पादन शुरू करने की योजना है. प्राधिकरण जमीन देने को तैयार हो गया है. ग्रुप को जमीन का आवंटन सेक्टर-28 में किया जाएगा. हीरानंदानी ग्रुप की तरफ से केंद्र सरकार को भी आवेदन भेजा गया है. कंपनी ने अपनी जरूरतों के बारे में प्राधिकरण को बताया है. पहले चरण में प्रति घंटे 2 लाख लीटर और तीसरे चरण में 7.5 लाख लीटर पानी की जरूरत होगी.
यमुना अथॉरिटी से निजी समूह ने मांगी 100 एकड़ भूमि
साथ ही 50 मेगावाट की बिजली की जरूरत पड़ेगी. केंद्र सरकार सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के लिए सब्सिडी और कॉमन फैसिलिटी सेंटर बनाने में मदद करती है. यही कारण है कि केंद्र सरकार को भी आवेदन भेजा गया है. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 247 तरह के उद्योग लगाए जा सकते हैं. फिलहाल सेमीकंडक्टर शामिल नहीं है. प्रस्ताव आने के बाद अब प्राधिकरण सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को अपनी सूची में शामिल करेगा. यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों ने योजना पर अगला कदम बढ़ाने की बात कही है. बता दें कि सेमीकंडक्टर के मामले भारत दूसरे देशों पर निर्भर है.