Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कोतवाली बिसरख क्षेत्र में चल रहे अवैध कॉल सेंटर पर पुलिस ने छापा मारकर 32 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से कॉल सेंटर में मिले 55 कंप्यूटर, सीपीयू लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन और अन्य सामान जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक, इस कॉल सेंटर के माध्यम से अमेरिकी नागरिकों को ठगा जा रहा था.


बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया गया


एडीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि, क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर चलने की सूचना मिली थी, जिस पर चेरी काउंटी सोसाइटी के पीछे स्थित कमर्शियल बिल्डिंग में छापा मारकर फ़र्ज़ी इंटरनेशन कॉल सेंटर पकड़ा गया. पुलिस ने मौके पर मिले 32 लोगों को गिरफ्तार किया है. कॉल सेंटर में 55 कंप्यूटर, सीपीयू, लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन और अन्य सामान बरामद किया गया है.


अमेरिकी नागरिकों का बनाते थे निशाना


एडीसीपी ने बताया कि, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, यह लोग इंटरनेशनल कॉल खरीदते थे और उसके माध्यम से ठगी करते थे. इनका निशाना सिर्फ अमेरिका के नागरिक होते थे, जिनके साथ ठगी कर अब तक यह गिरोह करोड़ों रुपये ऐंठ चुके हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही है.


पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ये गैंग हैकर से मिले नंबरों पर कॉल करके खुद को माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल जैसी बड़ी कंपनियों का कर्मचारी बताते थे. उन्होंने बताया कि, पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने हजारों अमेरिकी लोगों से करोड़ों रूपये की ठगी करने की बात स्वीकार की है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें.


Uttarakhand: महिला हॉकी टीम की सदस्य वंदना के घर हंगामा करने वाले तीन लोगों पर केस दर्ज, पढ़ें पूरा मामला