UP News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के पल्ला गांव में किसानों के धरने के कारण अटकी हुई गंगाजल परियोजना (Gangajal Project) का रास्ता अब साफ होता नजर आ रहा है. इस परियोजना के तहत ग्रेटर नोएडा के घरों में पाइपलाइन से गंगाजल पहुंचाया जाना है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 6 महीने पहले ही घरों में गंगाजल पहुंचाने वाली थी लेकिन किसानों का धरना खत्म नहीं हो रहा था. इसे देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की एसीईओ अदिति सिंह ने किसानों के साथ बैठक की. किसान परियोजना काम करने देने पर राजी हो गए हैं. जिसके बाद एसीईओ ने परियोजना विभाग ने जल्द ही इस काम को शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं.
85 क्यूसेक मिलेगा गंगाजल
दरअसल इस परियोजना के तहत ग्रेटर नोएडावासियों को 85 क्यूसेक गंगाजल मिलेगा. दिसंबर 2021 में ही अपर गंगा कैनाल हापुड़ से देहरा में बने प्रारंभिक ट्रीटमेंट प्लांट से होते हुए पल्ला के डब्ल्यूटीपी तक गंगा जल पहुंचाया गया था. जिसके बाद से ही ग्रेटर नोएडा के लोग उम्मीद लगाए बैठे थे कि जल्द ही उनके घर गंगाजल पहुंच जाएगा. लेकिन कुछ किसान बीते 6 महीने से पल्ला के डब्ल्यूटीपी पर धरने पर बैठे हुए थे.
UP News: चीनी जासूसों को शरण देने वालों से गुप्त जगह पर पूछताछ जारी, पुलिस को मिली कई अहम जानकारियां
इन शर्तों के साथ धरना खत्म करने को माने किसान
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने प्राधिकरण के एसीईओ को किसानों से बात करके इस मसले को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए. बैठक में किसानों ने एसीईओ के सामने अपनी मांगें रखीं. उन्होंने पल्ला गांव को दादरी रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाले रास्ते के निर्माण की मांग की है. इसके अलावा गांव में एक सामुदायिक केंद्र और व्यायामशाला बनाने की मांग रखी है. इसके अलावाा किसानों ने प्राधिकरण से 10 फीसदी ज्यादा मुआवजा, पल्ला गांव के लिए फ्री गंगाजल और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार देने की बात मांग रखी गई है.
ये भी पढ़ें -
Agnipath Protest: बुलंदशहर में जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन, पुलिस फोर्स और PAC जवानों ने संभाला मोर्चा