UP News: ग्रेटर नोएडा में कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर, उछलकर 10 फीट दूर गिरा युवक, मौत
UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार 10 फुट उछलकर सड़क पर जा गिरा. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
Greater Noida Road Accident: ग्रेटर नोएडा में हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार को कार सवार ने जबरदस्त टक्कर मार दी. घटना का सीसीवीटी फुटेज सामने आया है. पुलिस छानबीन कर रही है. मामला 15 फरवरी की रात का बताया जा रहा है, जिसका फुटेज अब सामने आया है. सड़क हादसे का मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है. करीब तीन दिन पहले सड़क के बीचों-बीच भीषण दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई.
घटना का वीडियो भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. यह मामला ईकोटेक-1 कोतवाली का है. पुलिस ने बताया कि यह घटना 15 फरवरी की है. रात के समय बाइक सवार कहीं जा रहा था. गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी चौराहे के पास तेज रफ्तार वाहन चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. कार की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार 10 फुट उछलकर सड़क पर गिर गया. सूचना पाकर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और घायल को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है.
कुछ दिन पहले ही हुआ था नोएडा में सड़क हादसा
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पवन (32) के रूप में हुई है. मृतक दनकौर का निवासी था. परिजनों की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वाहन को जब्त कर आरोपी की तलाश की जा रही है. बता दें कि हाल ही में ग्रेटर नोएडा में एक और हादसा हुआ था, जिसमें यमुना एक्सप्रेसवे पर कई वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि 10 लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने बताया था कि देर रात यमुना एक्सप्रेसवे पर करौली बांगर गांव के पास एक बस आगे चल रहे टैंकर से टकरा गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया था. जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बता दें यह हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ था.
ये भी पढ़ें: UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस की परीक्षा को लेकर सख्त पहरा, घड़ी से इलेक्ट्रानिक गैजेट्स ले जाने पर बैन