Greater Noida Accident: ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना से होकर गुजर रहे जेवर-खुर्जा, जहांगीरपुर हाईवे (Jahangirpur Highway) पर पिकअप की टक्कर सामने से आ रही सेंट्रो कार (Santro Car) हो गई. जिसके बाद वहां पर चीख-पुकार मच गई इस हादसे में छह महिला, दो बच्चों समेत 11 लोग घायल हो गए. वहीं सूचना मिलते ही जेवर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


हादसे में कुल 11 लोग हुए घायल  


बता दें कि जेवर-खुर्जा, जहांगीरपुर हाईवे पर दोपहर करीब ढाई बजे बनकापुर (Bankapur) गांव के पास पिकअप और कार आपस में भिड़ गई. पिकअप जहांगीरपुर की तरफ जा रही थी और सामने से कार आ रही थी, सभी लोग किसी प्रोग्राम से लौट रहे थे. इस हादसे में कुल 11 लोग घायल हो गए. वहीं सूचना मिलते ही जेवर थाने (Jewar Police Station) की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.


घायलों को कैलाश हॉस्पिटल जेवर में कराया भर्ती


इस हादसे को लेकर एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार ने बताया कि आज दोपहर जेवर-जहांगीरपुर मार्ग पर सेंट्रो कार और पिकअप में टक्कर हो गई. जिसमें कुल 11 लोग घायल हो गए हैं, 3 पुरुष, 2 बच्चे और 6 महिलाएं हैं. इन लोगों को कैलाश हॉस्पिटल (Kailash Hospital) जेवर में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है. इसमें एक पुरुष की स्थिति गंभीर बनी हुई है, अभी तक कोई जनहानि नहीं है. यातायात सुचारु रुप से चल रहा है, एसएचओ और एसीपी मौके पर मौजूद हैं. वहीं अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.


इसके अलावा आज ही बिजनौर जिले के नगीना देहात थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम एक अनियंत्रित कार की चपेट में आने से नौ वर्षीय बालिका और उसके चार वर्षीय भाई की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार अनियंत्रित कार की टक्कर से घर के दरवाजे पर बैठी नौ वर्षीय बहन और चार वर्षीय भाई की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसके पिता और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संग्राम सिंह ने बताया कि शनिवार शाम लगभग सात बजे थाना नगीना देहात के गांव लालवाला में जब मनीराम अपनी नौ वर्षीय पुत्री मानसी और चार वर्षीय पुत्र संस्कार के साथ दरवाजे पर बैठे थे तभी अनियंत्रित कार दरवाजे पर आकर टकरा गई. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में मानसी और संस्कार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मनीराम और कार चालक फरमान गंभीर रूप से घायल हो गये. सीओ ने बताया कि दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


UP Politics: बीजेपी नेता अपर्णा यादव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म, शिवपाल यादव का बहू पर बड़ा दावा