Semicon India 2024: सेमीकंडक्टर उद्योग का 3 दिवसीय महाकुंभ हुआ शुरू, PM मोदी और CM योगी की मौजूदगी में हुआ शुंभारभ
Semicon India 2024: उत्तर प्रदेश सरकार ने सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने के लिए काम तेज कर दिया है. ग्रेटर नोएडा में 11 से 13 सितंबर तक सेमी इंडिया 2024 का आयोजन किया जा रहा है.
Semicon India 2024: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उत्तर प्रदेश में सेमी कंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने का काम तेज कर दिया है. इसी कड़ी में आज 11 सितंबर से शुरू होकर 13 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमी इंडिया 2024 की शुरुआत हुई है. आपको बता दें कि सेमीकॉन के साथ ही इलेक्ट्रॉनिका इंडिया 2024 और प्रोडक्ट्रॉनिका इंडिया 2024 का भी आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में हुआ.
सीएम योगी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि इस प्रतिष्ठित इंवेंट के लिए उत्तर प्रदेश का चयन करने व इंडस्ट्री को नई गति देने के लिए पीएम के विजन के लिए आभार. सन 2020 में सदी की सबसे बड़ी महामारी कोविड के कारण सब प्रभावित रहा,कोविड के साथ वैश्विक तनाव के कारण सेमी कंडक्टर इंडस्ट्री भी प्रभावित रही.
उत्तर प्रदेश ने मोबाइल सेक्टर में अच्छा कार्य किया
पीएम मोदी के विजन के कारण कोविड के प्रबंधन और सेमी कंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के नोटिफिकेशन को आगे बढाने में कामयाब रहा. उत्तर प्रदेश ने भी इस दिशा में सेमीकंडक्टर इलेक्ट्रॉनिक डाटा सेंटर के क्षेत्र में कार्य किया. पिछले वर्षों के जो कार्य प्रयास हुए उसके परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश ने मोबाइल सेक्टर में अच्छा कार्य किया. सेमी कंडक्टर नीति लाने का कार्य किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का नोएडा, ग्रेटर नोएडा इंजीनियर्स हब के रूप में स्थापित हो रहा है.
कुल 17 देशों के 255 प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा
आपको बता दे कि सेमीकॉन इंडिया 2024 में कुल 17 देशों के 255 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. यह कार्यक्रम आज 11 से 13 सितंबर तक रोजाना 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 तक चलेगा. जिसमें दुनिया भर के सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरर्स अपने स्टॉल्स लगाए हुए हैं. इस दौरान यहां भारत में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम पर एक प्रस्तुतीकरण भी किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: Prayagraj News: तार बदलने के दौरान खंभे पर लटका बिजली कर्मी, पैर फिसलने से हुआ था हादसा, मुश्किल से बची जान