Greater Noida News: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्पेशल ओलंपिक्स भारत के उत्तर प्रदेश के पहले स्पोर्ट्स सेंटर का शुभांरभ ग्रेटर नोएडा के जेपी पब्लिक स्कूल में हुआ. प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने सेंटर का उद्घाटन किया. जहां विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को फिलहाल बास्केटबॉल, स्केटिंग, फुटबॉल, लॉन टेनिस, ताइक्वांडो का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा.


असीम अरुण ने  कहा कि यह स्पोर्ट्स सेंटर उत्तर प्रदेश में खेलों के लिए एक आधारशिला के रूप में कार्य करेगा एवं विशेष जरूरतों वाले बच्चों को समावेशी खेलों के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा. स्पोर्ट्स सेंटर शुरू होने से विशेष बच्चों के पास वर्ल्ड गेम्स खेलने का मौका होगा. इसका एक करार विशेष ओलंपिक्स भारत और स्कूल के बीच हुआ है.


एयर मार्शल डेनजिल कीलोर को किया याद
असीम अरुण ने कहा कि आज का यह विशेष अवसर एयर मार्शल डेनजिल कीलोर की अद्वितीय सेवा और योगदान का सम्मान करने के लिए है. हम सभी को उनके साहसिक और प्रेरणादायक कार्यों से सीख लेनी चाहिए. एयर मार्शल कीलोर की उपलब्धियों को याद करते हुए और उनके महान योगदान को नमन करते हुए, हम उनका हृदय से आभार प्रकट करते हैं. उनकी याद में एक पल मौन रखकर, हम उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है.


इस अवसर पर उतर प्रदेश के  स्पेशल ओलंपिक्स भारत के अध्यक्ष मुकेश शुक्ला ने कहा कि पिछले वर्ष 17 से 25 जून के बीच बर्लिन में विशेषज्ञ ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स का आयोजन हुआ था. जहां भारत के अलावा 100 से अधिक देशों के 10 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था. भारत ने 202 पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया था. तब उत्तर प्रदेश के भी कुछ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, लेकिन गौतमबुद्ध नगर का केवल एक खिलाड़ी हिस्सा ले सका था. स्पोर्ट्स सेंटर शुरू होने से विशेष बच्चों के पास वर्ल्ड गेम्स खेलने का मौका होगा. इसका एक करार विशेष ओलंपिक्स भारत और स्कूल के बीच हुआ है.


ये भी पढ़ें: Income Tax के 86 अधिकारियों के तबादले, कानपुर, लखनऊ और इलाहाबाद में इन अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी