Noida thieves: कोरोना काल में नौकरी जाने के बाद टेक्नीशियन ने बनाया गिरोह, जानें- कैसे करते थे चोरी
Greater Noida thieves: कोरोना काल में नौकरी जाने के बाद टेक्नीशियन चोर बन गया. शौक पूरे करने के लिए उसने अपने भाई और दोस्तों को भी गिरोह में शामिल कर लिया.
Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने बंद पड़े मकानों ने चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 28300 रुपये की नगदी समेत भारी मात्रा में चोरी की ज्वेलरी और सामान बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपी अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी की घटनाओं की अंजाम दिया करते थे. पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी सैमसंग कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर नौकरी करता था. साथ ही आरोपी की पत्नी ग्राम प्रधान का चुनाव भी लड़ चुकी है. पकड़े गए आरोपियों से 5 घरों में हुई चोरी का हुआ खुलासा हुआ है.
कोरोना काल में चली गई नौकरी
कोरोना काल में नौकरी जाने के बाद टेक्नीशियन चोर बन गया. महंगे शौक पूरे नहीं हो पा रहे थे, इसलिए इसलिए उसने अपने एक भाई और दोस्तों के साथ मिलकर गिरोह बना लिया. इसके बाद गिरोह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा. फर्रुखाबाद का रहने वाला अनुज नोएडा में सैमसंग कंपनी में टेक्नीशियन का कार्य करता था. लेकिन, कोरोना काल उसकी नौकरी चली गई, जिसके बाद उसने चोरी शुरू कर दी. अनुज की पत्नी ग्राम प्रधान का चुनाव भी लड़ चुकी है.
बंद पड़े घरों को बनाते थे निशाना
अनुज ने अपने भाई अनूप को भी गिरोह में शामिल किया और एक दोस्त साजिद के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा. आरोपी बोलेरो गाड़ी से ग्रेटर नोएडा में घूमते हुए रेकी करते थे कि कौन से मकान में इस समय कौन रह रहा है. मकान की स्थिति को देखने के बाद बंद पड़े मकानों को निशाना बनाते थे और फिर रात में उस घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे. तीनों फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं. ये लोग काफी लंबे समय से ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला में रह रहे थे.
बेखौफ होकर करते थे चोरी
बीटा 2 थाना पुलिस ने इन लोगों को थाना क्षेत्र के डाडा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से रेकी के दौरान इस्तेमाल होने वाली बोलेरो गाड़ी, 28300 नगदी, भारी मात्रा में चोरी की ज्वेलरी बरामद की है. साथ ही घरों से चोरी की हुई एलसीडी, इनवर्टर, बैटरी और घरों का काफी सामान भी बरामद किया गया है. बंद पड़े घरों में ये लोग पूरी रात बेखौफ होकर चोरी करते थे.
चोरी का सामान बरामद
एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि बीटा 2 पुलिस ने बंद पड़े मकानों में रेकी कर चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो सगे भाई हैं. एक उनके गांव का व्यक्ति भी इसमें शामिल है. आरोपी बोलेरो कार से रेकी किया करते थे, उसके बाद चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. इनमें से एक की नौकरी छूट गई थी जिसके चलते इन्होंने इस रास्ते को अपनाया. इनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें: