Noida News: ग्रेटर नोएडा में कूड़े का ढेर लगाने वालों को लेकर एक खास पहल की शुरुआत की गई है, जिसके तहत अब कूड़े का ढेर लगाने वालों पर ऑन द स्पॉट जुर्माना लगाया जाएगा. दरअसल, ग्रेटर नोएडा में कूड़े को लेकर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 लागू है, जिसके हिसाब से सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों को कूड़े का प्रबंधन खुद से करना होता है, ग्रेनो प्राधिकरण सिर्फ इनर्ट वेस्ट को उठाता है और उसके लिए पैसे लेता है. लेकिन अब प्राधिकरण ने एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर एक नई तकनीक की शुरुआत की है. दोनों ने मिलकर पीओएस मशीन तैयार कराया है, इससे ऑन द स्पॉट चालान कटेगा और चालान की रकम भी तत्काल जमा हो जाएगी.


ऑन द स्पॉट चालान से होगा फायदा
दरअसल, प्राधिकरण काफी समय से गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाकर कार्रवाई कर रहा है, लेकिन इसके लिए अभी तक प्राधिकरण की टीम मैनुअल जुर्माना लगाती रही है, लेकिन इस पीओएस मशीन से मैनुअल चालान काटने और उसे प्राधिकरण में अपडेट कराने की झंझट खत्म हो जाएगी, इस हैंड हेल्ड मशीन से मौके पर ही स्लिप भी मिल जाएगी और जिसका चालान कटेगा, उसे यह स्लिप दे दी जाएगी. फिलहाल इसका ट्रायल शुरू कर दिया गया है, बता दे की जुर्माने का डाटा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी अपडेट होगा. इस खास पहल को ले कर ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा है कि इसका ट्रायल शुरू कर दिया गया है, अगर ये ट्रायल सफल रहा तो इसे शीघ्र लागू कराया जाएगा. इस पहल से कहीं भी कूड़ा फेकने वाले लोगों पर नकेल भी कसा जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Uttarakhand Election 2022: चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी से मिले हरक सिंह रावत, जानिए किन सीटों से चुनाव लड़ने का दिया प्रस्ताव


UP News: अयोध्या पहुंचे मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और DGP मुकुल गोयल, कहा- अंतरराष्ट्रीय शहर के रूप में विकसित हो रहा है अयोध्या