UP News: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों सूरज और सागर को गिरफ्तार किया है. उनमें से एक बदमाश सागर को गोली लगी है जिस पर यूनिटेक कंपनी के 80 लाख के मोबाइल डिस्प्ले चोरी करने का केस दर्ज है. इसके अलावा वह अन्य कई मामलों में वांछित हैं. दोनों बदमाशों से एक तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकल बरामद किया गया है.


यह घटना ग्रेटर नोएडा  इकोटेक- थाना क्षेत्र की है जहां पुलिस की गुरुवार तड़के चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान उन्हें बाइक सवार संदिग्धों आते दिखे, जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन पुलिस को देखकर बदमाश दूसरी दिशा में भागने लगे. पुलिस ने पीछे किया तो बदमाशों ने उनपर फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. वहीं, दूसरे बदमाश को भी गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ में पकड़े जाने के बाद बदमाश हाथ जोड़कर अपनी जान की भीख मांगने लगे.


Baghpat में YouTube से सीख कर तैयार किया इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस फिर पड़ोसी के घर किया धमाका, जानिए वजह?


चोरी की नई वारदात को अंजाम देने घूम रहा था वांछित


इस घटना पर डीसीपी ग्रेटर नोएडा मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि थाना इकोटेक-1 पुलिस और बदमाशों के बीच जीबीयू चौराहे पर मुठभेड़ हुई जिसमें बागपत के खेड़ा हटाना गांव का शूटर सागर और मोर्टा निवासी सूरज को गिरफ्तार किया गया है. घायल बदमाश सागर यूनिटेक कम्पनी में चोरी हुई  80 लाख की डिस्प्ले में वांछित चल रहा था. उससे एक स्पेंडर प्लस बाइक, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.  घायल बदमाश सागर को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. 


डीसीपी मीनाक्षी कात्यायन ने आगे बताया कि सागर पर कई मुकदमें दर्ज हैं. इस शातिर चोर इलाके में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में अपने साथी के साथ घूम रहा था. मुखबिर की सूचना पर इसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढ़ें -


Muzaffarnagar News: 11 साल के बेटे के सामने हुई मां की निर्मम हत्या, अब पुलिस ने उठाया ये कदम