Road Accident: ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस की टक्कर से 4 की मौत, तीन घायलों की हालत नाजुक
Greater Noida News: सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस (Greater Noida Police) घटनास्थल पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. यह दुर्घटना बादलपुर थाना क्षेत्र में हुई है.
Noida Road Accident: उत्तर प्रदेश में कोहरा कम होने के बाद भी तेज रफ्तार गाड़ियों से लोगों की लगातार जान जा रही है. लगातार हो रहे सड़क हादसे (Road Accident) कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने 7 कर्मचारियों को टक्कर मार दी है. इनमें 4 की मौत हो गई है और 3 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. तीनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है और उनको दिल्ली (Delhi) के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि, ये सभी लोग किसी कंपनी से काम करके घर लौट रहे थे. यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 91 पर हुआ. रोडवेज की यह बस बदायूं से नोएडा की तरफ जा रही थी. दुर्घटना के बाद बस का चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस (Greater Noida Police) घटनास्थल पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. यह दुर्घटना बादलपुर थाना क्षेत्र में हुई है.