Greater Noida News: इमारत में लगी टेंपरेरी लिफ्ट हटाने के दौरान हादसा, पूरी लिफ्ट भरभरा कर गिरी, एक की मौत
Greater Noida Accident News: एडिशनल DCP ने बताया, टेंपरेरी लिफ्ट हटाने का काम 28 वर्षीय रितिक राठौर कर रहा था. इसमें रितिक घायल हो गया, हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) जोन के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित सेक्टर 150 में एएस ग्रुप की निर्माणाधीन बिल्डिंग पर उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब निर्माण में इस्तेमाल होने वाला समान उपर चढाने के लिए लगाई गई टेंपरेरी लिफ्ट को हटाने के दौरान लिफ्ट टूट गई. टूटने से पूरी लिफ्ट भरभरा कर नीचे गिर गई. इसमें एक मजदूर की मौत हो गई है. पुलिस (Greater Noida Police) ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच व आवश्यक कार्यवाही कर रही है.
बता दें कि, यहां एएस ग्रुप के टॉवर नंबर 1 पर लगी टेंपरेरी लिफ्ट हटाने के दौरान यह लिफ्ट टूट कर गिर गई. इस लिफ्ट को खोलने का काम कर रहे रितिक राठौर भी लिफ्ट के साथ नीचे आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने क्या बताया
हादसे की जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा जोन के एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार ने बताया कि सेक्टर 150 भगत सिंह पार्क के पास एएस ग्रुप का स्पार्क न्यू प्रोजेक्ट का काम चल रहा था. यहां जो बिल्डिंग बनाई जा रही थी उसमें स्पार्टन कंपनी के द्वारा टेंपरेरी लिफ्ट लगाई गई थी. थाईसन कंपनी की स्थाई लिफ्ट लगा देने के बाद टावर नंबर एक से उस टेंपरेरी लिफ्ट को हटाने का काम किया जा रहा था.
एडिशनल डीसीपी ने आगे बताया कि टेंपरेरी लिफ्ट को हटाने का काम 28 वर्षीय रितिक राठौर कर रहा था. लिफ्ट के लिए लगाये गये सपोर्ट न ले पाने के कारण पूरी लिफ्ट भरभरा कर नीचे गिर पड़ी. इसमें रितिक घायल हो गया, उसे इलाज के लिये पास में स्थित बालाजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस बल मौके पर मौजूद है, जांच व आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
Varanasi Tent City: टेंट सिटी पर अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा, संचालन की अनुमति पर रखी नई मांग