Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंसल मॉल में चल रहे लुसिफर नाम के हुक्का और शराब बार का पुलिस (Greater Noida Police) ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से बार संचालक सहित मैनेजर को गिरफ्तार किया है. वहीं 20 युवक-युवतियां भी गिरफ्तार किए गए हैं जबकि मालिक हिमांशु शर्मा अभी फरार है. बार से पुलिस ने 15 हुक्के, पाइप, हुक्के में प्रयोग होने वाले फ्लेवर युक्त नशीले पदार्थ और दिल्ली बिक्री की बीयर केन आदि बरामद की है. पुलिस ने 20 छात्र और 8 छात्राओं को हिरासत में लिया लेकिन बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया.
पुलिस ने मारा छापा
बता दें कि ग्रेटर नोएडा का नॉलेज पार्क क्षेत्र एनसीआर में शिक्षण संस्थाओं का बड़ा हब है. यहां बड़ी संख्या में देश-विदेश के छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं. पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि ग्रेटर नोएडा जोन में अवैध तरीके से बार संचालित हो रहे हैं. सूचना मिलने पर डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अभिषेक वर्मा के निर्देश पर अभियान चलाया गया. इस दौरान नॉलेज पार्क क्षेत्र स्थित अंसल प्लाजा मॉल में लुसिफर हुक्का बार पर छापा मारा गया जिसके बाद इसका पर्दाफाश हुआ.
मैनेजर और संचालक गिरफ्तार
डीसीपी के साथ एडीसीपी विशाल पांडेय, एसीपी महेंद्र सिंह देव और थाना प्रभारी विनोद कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान मौके पर छात्र-छात्राएं बार में बेखौफ होकर नशीले पदार्थ का सेवन कर रहे थे. वे मौके पर हुक्के से धुआं उड़ा रहे थे और शराब का सेवन कर रहे थे. बार में रंगीन लाइट के साथ म्यूजिक का शोर था जिस पर छात्र-छात्राएं थिरक रहे थे. पुलिस ने मैनेजर और संचालक को गिरफ्तार कर लिया. सभी छात्र-छात्राओं को कुछ देर हिरासत में लिया गया लेकिन बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. पुलिस अब बार मालिक हिमांशु शर्मा की तलाश कर रही है.