Greater Noida Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर पति-पत्नी का रिश्ता कलंकित हुआ है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन रेतकर निर्मम हत्या कर दी. दोनों की शादी 3 माह पहले ही हुई थी. बीती रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. उसी दौरान झगड़ा हुआ और पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीड़ित मृतका के परिजनों ने आरोपी पति के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
थाना ईकोटेक-1 क्षेत्र के घरबरा गांव में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या दी और फरार हो गया. सूचना पर थाना ईकोटेक-1 पुलिस और मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मृतका के पति, जेठ और जेठानी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही हैं. युवती की उम्र 22 साल थी. सुबह हत्या की सूचना मिलते ही ईकोटेक-1 पुलिस और मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए.
मांग कर रहे थे दहेज की-एडीसीपी
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि, पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मृतका के पति, जेठ और जेठानी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है. घरबरा गांव के रहने वाले रवि की शादी मार्च 2022 में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में रहने वाली काजल से हुई थी. काजल के परिजनों का कहना है कि उन्होंने शादी में अपनी हैसियत के अनुसार काफी दहेज दिया था लेकिन शादी के बाद से ही काजल के ससुराल पक्ष के लोग और अधिक दहेज की मांग कर रहे थे.
कर रहे थे प्रताड़ित-एडीसीपी
एडीसीपी ने बताया कि, आरोपियों द्वारा बाइक और नकदी के लिए काजल को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. काजल ने इसके बारे में अपने परिजनों को भी बताया था. शनिवार देर रात इसी बात को लेकर रवि और काजल के बीच कहासुनी हो गई. यह कहासुनी झगड़े में बदल गई. इसी बीच रवि ने धारदार हथियार से काजल की गर्दन पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. थाना ईकोटेक-1 पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मृतका के पति, जेठ और जेठानी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही हैं.