Greater Noida News: दादरी के सीएचसी में मेडिकल कराने आए लोगों ने की स्टाफ से मारपीट, इस बात के लिए डॉक्टर पर बना रहे थे दवाब
Dadri News: इस मामले में दादरी पुलिस से लिखित शिकायत की गई है, जांच कराने आये 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस जल्द ही बाकी लोगों के गिरफ्तारी की बात कह रही है.
![Greater Noida News: दादरी के सीएचसी में मेडिकल कराने आए लोगों ने की स्टाफ से मारपीट, इस बात के लिए डॉक्टर पर बना रहे थे दवाब Greater Noida Uttar Pradesh Miscreants beat up doctors and ward boys of Dadri Community Health Center ANN Greater Noida News: दादरी के सीएचसी में मेडिकल कराने आए लोगों ने की स्टाफ से मारपीट, इस बात के लिए डॉक्टर पर बना रहे थे दवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/54039adca725ff340bbb0970607152611670824516958486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के दादरी (Dadri) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) पर रविवार रात दबंगों ने जमकर हंगामा काटा. अस्पताल में टेस्ट कराने के लिए आए लोगों ने पहले तो डॉक्टरों पर अपने हिसाब से मेडिकल कराने का दबाव बनाया और अस्पताल में भीड़ कर दी. जब डॉक्टरों ने उनसे भीड़ कम करने के लिए कहा तो उन्होंने डॉक्टरों के साथ बदतमीजी करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गई. यह लोग मारपीट करने के बाद मौके से फरार हो गए. फिलहाल डॉक्टरों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डॉक्टर ने क्या आरोप लगाए हैं
सीएससी दादरी के इमरजेंसी विभाग में कार्यरत डॉ बालेंद्र कुमार ने बताया कि, रविवार रात जारचा थाना क्षेत्र के छायंसा से तीन लोग मेडिकल टेस्ट कराने के लिए आए. यह लोग अपने हिसाब से मेडिकल रिपोर्ट बनाने की बात कहने लगे और डॉक्टरों पर द्वारा दबाव बनाया गया लेकिन डॉक्टरों ने इस बात के लिए मना कर दिया और कहा कि जो चीज सही होगी उसी हिसाब से आप लोगों की मेडिकल परीक्षा होगी.
डॉक्टर ने क्या बताया कि, उसके बाद कुछ और लोग आए और दबंगई दिखाते हुए अस्पताल में अंदर घुस गए. वार्ड बॉय के द्वारा उनसे भीड़ न लगाने की बात कही गई तो उन्होंने वार्ड बॉय को धक्का दे दिया और अस्पताल में हंगामा करने लगे. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों के साथ भी धक्का-मुक्की शुरू कर दी, साथ ही वार्ड बॉय के साथ मारपीट शुरू कर दी और अस्पताल का सामान फेंकना शुरू कर दिया. हमलावरों ने उस मेडिकल रिपोर्ट को भी फाड़ दिया, जिसे डॉक्टर ने बनाया था. उनका कहना था कहा कि रिपोर्ट हमारे हिसाब से ही बनेगी. आरोपियों ने स्टाफ के साथ जमकर गाली-गलौज की और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के साथ हुई धक्का-मुक्की और मारपीट के बाद मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने क्या कार्रवाई की है
डॉक्टर ने क्या बताया कि, इस दौरान उनके लोगों के साथ जारचा थाने से पुलिस का स्टाफ भी आया हुआ था. उन लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने. दादरी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा दादरी पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और मेडिकल जांच के लिए लाए गए दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उन्हीं के साथ आये दबंगो ने अस्पताल में मारपीट की थी. वहीं इस मामले में दादरी पुलिस से लिखित में भी शिकायत की गई है, जिस पर मेडिकल जांच कराने आये 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस जल्द ही बाकी लोगों के गिरफ्तारी की बात कह रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)