Greater Noida: एक करोड़ की चोरी करने वाले बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोली, एनकाउंटर में 4 गिरफ्तार
Greater Noida Crime News: एडीसीपी ने बताया, पकड़े गए बदमाशों ने बीते दिनों आम्रपाली लेजर विला में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. बदमाश विला से तिजोरी चुरा ले गए थे और उसे गला दिया था.
Uttar Pradesh News: यूपी के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में बिसरख पुलिस और 1 करोड़ की चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Police Encounter) हो गई. मुठभेड़ में 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसमें तीन को गोली लगी है. कुछ दिन पहले 1 करोड़ के चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. 50 लाख से अधिक के चोरी के जेवरात सहित सामान बरामद हुआ है. घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर भारी पुलिस (Greater Noida Police) फोर्स मौजूद है. मामला बिसरख थाना क्षेत्र का है.
कहां के हैं बदमाश
ग्रेटर नोएडा वेस्ट बिसरख कोतवाली क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली लेजर विला में बीते दिनों एक करोड़ के चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए हैं. घायल बदमाशों की पहचान राजन, राजीव और बंटी के रूप में हुई है. राजन कुशीनगर का रहने वाला है, जबकि राजीव और बंटी बुलंदशहर के रहने वाले हैं. गिरफ्तार चौथा बदमाश राहुल चौहान अलीगढ़ का रहने वाला है.
चोरी से पहले रेकी
एडीसीपी साद मियां खां ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने बीते दिनों आम्रपाली लेजर विला में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इनके कब्जे से सोने के आभूषण, 57 हजार रुपए नगद, एक कार, तीन तमंचे और पेचकस बरामद किया गया है. पूछताछ करने पर पता चला है कि बदमाशों ने रेकी करने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया था. बदमाश विला से तिजोरी चुरा ले गए थे. तिजोरी को बदमाशों ने गला दिया था. कुछ आभूषण बदमाशों ने बेच दिए थे, जबकि करीब चालीस लाख के आभूषण पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.
दिल्ली में ठिकाना
पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उन लोगों ने दिल्ली में ठिकाना बनाया हुआ था. वह चोरी करने के लिए कार में सवार होकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी के आस-पास की रेकी करते हैं. घटना वाले दिन आरोपी ग्रेटर नोएडा वेस्ट घूमने के लिए आए थे. वहां उनको विला में ताला लगा हुआ दिखा. इसके बाद चोरों ने पेचकस से ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.