Greater Noida: एनसीआर में बाइक चोरी करने वाले बड़े गैंग का पर्दाफाश, चोरी की 17 बाइक के साथ 4 गिरफ्तार
Greater Noida News: गिरफ्तार अभियुक्त रेकी कर घटना को अंजाम देते थे. मास्टर चाबी का प्रयोग कर बाइक चोरी करते थे. चोरी के वाहन को बेच देते थे. यह गैंग अब तक 50-60 बाइक चोरी कर चुका है.
![Greater Noida: एनसीआर में बाइक चोरी करने वाले बड़े गैंग का पर्दाफाश, चोरी की 17 बाइक के साथ 4 गिरफ्तार Greater Noida Uttar Pradesh Police arrested four accused of theft gang to Delhi NCR 17 bikes recovered ANN Greater Noida: एनसीआर में बाइक चोरी करने वाले बड़े गैंग का पर्दाफाश, चोरी की 17 बाइक के साथ 4 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/24/2f2a01f12999c06fefbfe26615f559991671871694721486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: यूपी के ग्रेटर नोएडा में दिल्ली एनसीआर में बाइक चोरी करने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया गया है. पुलिस ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कैप्सूल कट से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी की 17 बाइक और एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी बरामद किया है. अभियुक्तों के खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न थानों में लगभग 50 मुकदमे दर्ज हैं. गैंग का सरगना सागर उर्फ टीटू पहले भी गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर से वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है.
17 बाइक बरामद
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा सदा मियां खान ने बताया कि, नोएडा और ग्रेटर नोएडा रीजन में एक वाहन चोर गैंग सक्रिय था, जिसके द्वारा पिछले कुछ महीनों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया. घटना की जांच पड़ताल में जुटी बिसरख कोतवाली पुलिस को गैंग के संबंध में सुराग मिले. गैंग के चार बदमाशों का नाम प्रकाश में आया. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार राजपूत और उनकी टीम ने बृहस्पतिवार को चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 17 बाइक और एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी बरामद की है. आरोपियों की पहचान बॉबी निवासी भीमनगर गाजियाबाद, सागर उर्फ टीटू, शेखर निवासी बहरामपुर मेरठ हाल निवासी गाजियाबाद और लखप्रीत निवासी ग्राम तिगरा जनपद बरेली के रूप में हुई है.
पहले करते थे रेकी
सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी सदा मियां खान ने बताया कि, गिरफ्तार अभियुक्त रेकी कर घटना को अंजाम देते थे. भीड़भाड़ वाले स्थानों से मास्टर चाबी का प्रयोग कर बाइक चोरी करते थे. चोरी के वाहन को किसी सुरक्षित स्थान पर छिपाकर रखते थे और मौका पाकर अपने साथी लखप्रीत के माध्यम से बेच देते थे. यह गैंग अब तक 50-60 बाइक चोरी कर चुका है. चोरी की बाइक को अभियुक्त लखप्रीत के माध्यम से मेरठ, अलीगढ़ और अन्य जिलों में बेच देते थे. गैंग का सरगना सागर उर्फ टीटू है, जो पूर्व में भी गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर से वाहन चोरी में जेल जा चुका है. वहीं अभियुक्त बॉबी थाना विजयनगर गाजियाबाद से रेप के मामले में जेल जा चुका है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)