Greater Noida: पुलिस ने रोका तो बदमाश ने की फायरिंग, मुठभेड़ में गोली लगने के बाद दबोचा गया
शातिर बदमाश को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन अलग दिशा में भागने लगा. पीछा करने पर उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
![Greater Noida: पुलिस ने रोका तो बदमाश ने की फायरिंग, मुठभेड़ में गोली लगने के बाद दबोचा गया Greater Noida Uttar Pradesh Robbery accused arrested shot in encounter with police ANN Greater Noida: पुलिस ने रोका तो बदमाश ने की फायरिंग, मुठभेड़ में गोली लगने के बाद दबोचा गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/20/c8255be3b9b6f538c15a52c861ceb4c0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में परी चौक के पास कार सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई. बीटा 2 पुलिस परी चौक के पास चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान कार सवार संदिग्ध युवक को रोकने का प्रयास किया गया. संदिग्ध कार सवार युवक अलग दिशा में भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया तो शातिर बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी.
पैर में लगी गोली
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो शातिर बदमाश कार छोड़कर भागने लगा और उसके पैर में गोली लग गई. शातिर बदमाश को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. बदमाश की पहचान बंटी निवासी अलीगढ़ के रूप में हुई है. वह अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करता है.
दो पहले ही गिरफ्तार
इसके 2 साथी 2 दिन पहले मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए थे. जिसमें यह मौके से फरार हो गया था. शातिर बदमाश के पास से दो लूट के मोबाइल, अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद की गई है.
एडीसीपी ने क्या बताया
एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि शातिर बदमाश को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन अलग दिशा में भागने लगा. पीछा करने पर उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. उसपर लूटपाट के एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.
UP: 'लाउडस्पीकर' से पहले भी दूसरे राज्यों ने अपनाए हैं यूपी के ये मॉडल, जानें- कब कब हुआ है ऐसा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)