Greater Noida: उत्तर प्रदेश की गौतम बुद्ध नगर सीट से बीजेपी सांसद महेश शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के सुनपेड़ा गांव में लोगों ने उनका जमकर विरोध किया. कांग्रेस का दावा है कि इस दौरान गांववाले उन्हें धक्का देते भी नजर आए. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर यूपी कांग्रेस ने उन पर तंज कसा है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर कहा कि वो दिन दूर नहीं जब जनता सभी बीजेपी सांसदों के साथ ऐसा व्यवहार करेगी. 


वायरल वीडियो में महेश शर्मा वोट मांगने के लिए ग्रेटर नोएडा के सुनपेड़ा गाँव में पहुंचे थे, उसके साथ कई बीजेपी कार्यकर्ता भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि महेश शर्मा जैसे ही गाड़ी से उतरे गांववालों ने उनके विरोध में हंगामा शुरू कर दिया है और वो उन्हें वापस जाने को कहते हुए दिखाई देते हैं. इस दौरान मंच से कई लोग बीजेपी मुर्दाबाद के नारे में भी लगाते हुए सुनाई पड़ते हैं. 


यूपी कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो
बीजेपी सांसद के वीडियो को शेयर करते हुए प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा, 'ग्रेटर नोएडा में भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा को गांववालों ने धक्के दे कर गांव से बाहर निकाल दिया. नाराज़ जनता ने मंच से माइक लगाकर घोषणा की, महेश शर्मा... वापस जाओ!... अब दिन दूर नहीं! जब सारे भाजपा सांसदों के साथ जनता यही सुलूक करेगी. आदरणीय भाजपा सांसदों! जितना लूटना था, लूट लिया. फरेब की सियासत के दिन अब लद चुके. अब अपने मुखिया के साथ झोला समेटना शुरू कर दीजिये.' 



दरअसल, विपक्षी दलों का आरोप है कि नोएडा के कई गांवों में पिछले काफी समय से बीजेपी सांसद महेश शर्मा का विरोध देखने को मिला रहा है. पिछले दिनों तो एक शख्स का बीजेपी सांसद के खिलाफ बयान देते हुए वीडियो वायरल हुआ था. विपक्षी दलों के नेताओं के कहना है कि ग्रामीणों में उनके खिलाफ खासी नाजारगी देखने को मिल रही है. ऐसे में चुनाव को देखते हुए जब महेश शर्मा इस गांव में पहुंचे रहे हैं. 


UP Weather Today: यूपी में बर्फीली हवाओं से कांपे लोग, कानपुर में सबसे ठंडा दिन, इन इलाकों में भीषण ठंड का अलर्ट