Noida News: हिंडन नदी (Hindon River) में आई बाढ़ के चलते ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सुतियाना गांव के पास डंपिंग यार्ड में खड़ी 350 कारें पानी में डूब गई हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर इसका जमकर फोटो और वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ईकोटेक-3 थानाक्षेत्र के पुराना सुतियाना गांव में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में ओला (Ola) कंपनी की कार का एक डंपयार्ड है जहां लगभग 350 गाड़ियां हैं.


पुलिस ने बताया कि इस यार्ड के केयर टेकर दिनेश यादव ने पुलिस को बताया है कि पुरानी तथा कोरोना काल की रिकवरी की हुई कारें यहां पर खड़ी हैं और वे सभी गाड़ियां फिलहाल बंद पड़ी हैं. उन्होंने बताया कि डंपयार्ड में पानी भरने को लेकर ओला कंपनी के उच्च स्तरीय प्रबंधन को बताया गया है. उन्होंने बताया कि पानी के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत यार्ड को खाली करने संबंधित नोटिस ओला कंपनी के प्रबंधकों को दिया गया है.



UP Politics: BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह और उनके बेटे WFI के वोटर नहीं, परिवार से चुनाव में...


चेतवानी के बाद भी नहीं हटाई गाड़ियां
इस वीडियो के वायरल होने पर डीएम ने कहा, "एक प्राइवेट कंपनी द्वारा हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अपना अनाधिकृत यार्ड बनाया गया है, जिन्हे बार बार चेतावनी देने के बाद भी इनके द्वारा यहां खड़ी गाड़ियों को हटाया नहीं गया. यहां पर किसी भी प्रकार से आम जन जीवन प्रभावित नहीं हुआ है और कोई भी जन हानि नहीं हुई है."


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में गंगा नदी, यमुना नदी, शारदा नदी समेत कई नदियों को पानी तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बुधवार को भी खतरे के निशान से ऊपर है. इस वजह से हिंडन नदी का भी जलस्तर बढ़ा हुआ है. इसके कारण नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में पानी भर गया है. इसी दौरान अब नोएडा का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.