Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया है, जहां बारिश की बारिश की वजह से निर्माणाधीन मकान की दीवार ढह गई, जिसमें 8 बच्चे दब गए और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों बच्चे स्कूल में गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए अपनी नानी के घर आए थे. इस बीच ये हादसा हो गया. इस हादसे में पांच बच्चे घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 
 
ये हादसा ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में खोदना कलां गांव में हुआ. जहां रहने वाले सगीर के घर छुट्टियों में रिश्तेदारों के बच्चे भी आए हुए थे. लेकिन, शुक्रवार रात को सगीर के घर की निर्माणाधीन दीवार भरभराकर गिर गई. जिसमें छह बच्चे आयशा (16 वर्ष), आहद (4 वर्ष), हुसैन पुत्र इकराम (5 वर्ष), आदिल पुत्र शेरखान (8 वर्ष), अलफिजा पुत्री मोइनुद्दीन (2 वर्ष), सोहना पुत्री रहीस (12 वर्ष), वासील पुत्र शेर खान (11 वर्ष), समीर पुत्र सगीर (15 वर्ष) दब गए. 



तीन बच्चों की दर्दनाक मौत
घटना के बाद हड़कंप मच गया. बच्चों में चीख पुकार मच गई, जिसके बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और उन्होंने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया. जिसके बाद सभी बच्चों को निकालकर आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान आहद, आदिल व अलफिजा तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. बाकी बच्चों का इलाज चल रहा है. 


तीनों बच्चे अपनी नानी के घर स्कूल की छुट्टियां बिताने के लिए आए थे. हादसे की ख़बर मिलते ही स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.


Noida News: जया किशोरी ने स्टूडेंट्स को दिया सफलता का मंत्र, 'कामयाबी के लिए जरूरी है...'