Greater Noida News : अगर आप ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में रहते है तो अब आप खुद कूड़े निस्तारण से जुड़ी हर प्रक्रिया पर नजर रख सकते है क्योंकि अब यह प्रोसेस ऑनलाइन कर दिया गया है, इसकी मदद से कोई भी निवासी जब चाहे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greter Noida Authority) की वेबसाइट पर मौजूद वन मैप ग्रेटर नोएडा (One Map Greater Noida) पर जाकर इसे देख सकता है. दरअसल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस खास सुविधा की शुरुआत की है जिसके तहत शहर के लखनावली (Lakhnawali) में बने प्लांट में कूडे़ का कितना और किस तरह से निस्तारण किया जा रहा है, इस पर निवासी नजर रख सकते है.


रोजाना 400 मिट्रिक टन कूड़े की होती है प्रोसेसिंग


ग्रेटर नोएडा शहर को स्वच्छ और साफ रखने के लिए बीते साल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर लखनावली में पहली बार रेमेडिएशन प्लांट शुरू करवाया था. इस प्लांट से लगभग 400 मिट्रिक टन कूड़ा रोज प्रोसेस किया जा रहा है. घरेलू वेस्ट से खाद बनाने के साथ ही और प्लास्टिक वेस्ट को अलग करके ईंधन के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है. इनर्ट वेस्ट का इस्तेमाल जमीन के लेवलिंग में किया जा रहा है, जिसके साथ अब लिगेसी वेस्ट के निस्तारण में ट्रांसपेरेंसी लाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस प्लांट को ऑनलाइन कर दिया है.


Greater Noida News: ग्रीन बेल्ट के रखरखाव में लापरवाही पर आठ कॉन्ट्रैक्टरों को नोटिस, एक हफ्ते तक दुरूस्त करने के निर्देश


वन मैप से लोग होंगे कनेक्ट


प्राधिकरण ने इसे अपनी वेबसाइट पर वन मैप ग्रेटर नोएडा से कनेक्ट कर दिया है. जिसके जरिए कोई भी नागरिक दूर बैठकर इस प्लांट पर नजर रख सकता है. इसके लिए प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर वन मैप ग्रेटर नोएडा पर क्लिक करना होगा, उसके बाद वन मैप पर दिए गए वेस्ट ट्रैकिंग ऑप्शन पर क्लिक करते ही रेमेडिएशन सेंटर का विकल्प खुलेगा, उस पर क्लिक करते ही ऑल व्हीकल लाइव, लाइव सीसीटीवी फुटेज, व्हीकल ट्रैकिंग रिपोर्ट और शेड्यूल पाथ का खुल जाएगा, जिसके बाद आप जब चाहें, इसे देख सकते हैं.


32 हजार मिट्रिक टन कूड़े का हुआ निस्तारण


कूड़े के निस्तारण को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह ने बताया की शहर को स्वच्छ बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, लखनावली प्लांट से फिलहाल निकलने वाले कूड़े के साथ ही लिगेसी वेस्ट को भी खत्म किया जा रहा है. इस प्लांट पर कूड़े के प्रोसेस को ऑनलाइन कर दिया गया है, ताकि ग्रेटर नोएडा के निवासी खुद भी नजर रख सकें और फीडबैक दे सकें. उन्होंने बताया कि लखनावली प्लांट पर अबतक करीब 2.4 लाख टन कूड़ा एकत्रित किया जा चुका है. इसे दो साल में प्रोसेस कर निस्तारित करने का लक्ष्य है, जिसमें से अब तक करीब 32 हजार मिट्रिक टन से अधिक कूड़े को निस्तारित किया जा चुका है.


UP: 'जिस दिन पीएम कहेंगे उसी दिन मैं राज्यपाल का पद छोड़ दूंगा' मेरठ में बोले सत्यपाल मलिक