Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में कुछ तकनीकी कारणों से सोसायटी में पीएनजी की सप्लाई (PNG supply) करीब तीन घंटे तक बाधित रही. इससे बच्चों से लेकर बड़ों सभी को परेशानी हुई. लोगों ने बताया कि उस तीन घंटे के समय में रेस्टोरेंट में भी खाना नहीं मिला. लोगों का कहना है कि पॉश सोसायटी में ऐसी अचानक होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए गैस स्टोरेज के भी ऑप्शन होने चाहिए.


ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्रेंच सोसायटी में करीब तीन घंटे तक पीएनजी गैस की सप्लाई बाधित रही. शाम 7 बजे गैस की सप्लाई बंद हो गई थी और उसके बाद करीब 10:30 बजे पीएनजी गैस की सप्लाई फिर से रिस्टोर हो गयी. इस दौरान लोगों को काफी परेशानी हुई क्योंकि डिनर करने का मुख्य समय यही होता है.


रेस्टोरेंट में भी नहीं मिला खाना
फ्रेंच सोसायटी में रहने वाली मनीषा ने बताया कि 7 बजे से सप्लाई बंद हो गई थी. ये बेसिक जरूरत होती है क्योंकि ऑफिस से लोग आते हैं, चाय से लेकर डिनर तक तैयार करना होता है. सवा 10 बजे के करीब ये रिस्टोर हुई. इस बीच बहुत मुश्किल से मैनेज हो पाया क्योंकि बाहर रेस्टोरेंट में लंबी लाइनें लगी हुईं थीं. लोगों का आना जाना शुरू हो गया था. वहां पर भी खाना बंद हो गया था. 


वहीं इसी सोसायटी में रहने वाली शिखा ने बताया कि, 7:45 बजे जब वे डिनर बनाने के लिए गईं तब पता चला कि गैस ही नहीं है. ग्रुप पर मैसेज देखा. मेरी छोटी बेटी को सैंडविच मेकर सैंडविच बनाकर खिलाना पड़ा. बहुत प्राब्लम हुई. ये बेसिक जरूरत है. कुछ ना कुछ ऑप्शन होना चाहिए, ऐसे अचानक से पीक समय पर गैस की सप्लाई चली जाना बहुत बड़ी प्राब्लम है. 


वासुदेव शर्मा ने बताया कि वे काफी दिन के टूर के बाद आज घर आए और सोचा था कि आज घर पर डिनर करेंगे, लेकिन गैस सप्लाई नहीं होने की वजह से घर पर डिनर नहीं हो पाया. इतनी बड़ी सोसायटी में लोग करोड़ों रूपये के फ्लैट लेते हैं. इस तरह की पब्लिक यूटिलिटी के लिए हमलोग बफर स्टॉक इंडस्ट्री में रखते हैं, लायसेंस के साथ गैस स्टोर रखते हैं ताकि जरूरत पड़े तो स्टोरेज से गैस ले सकें. पेट्रोलियम स्टोरेज के हिसाब से स्टोरेज रहने चाहिए क्योंकि अगर इस तरह की प्राब्लम हैं कि कहीं गैस पाइपलाइन लीक हो सकती है या पाइपलाइन फट जाती है तो पूरे एरिया की गैस खत्म हो जाता है या सप्लाई बंद हो जाती है तो इस तरह का ऑप्शन होना चाहिए. 


वहीं इसी सोसायटी की रीमा गुप्ता ने बताया कि, मुझे फ्रेंड से पता चला कि गैस नहीं आ रही है. फूड के लिए हमारी कोई तैयारी नहीं थी. पेट्स के लिए भी फूड नहीं था. डिनर नहीं बनाया था, बाहर रेस्टोरेंट ने मना कर दिया कि गैस सप्लाई नहीं है. सोसायटी में बफर स्टॉक जैसी व्यवस्था होनी चाहिए क्योंकि कुछ भी पहले से पता नहीं होता कि गैस आएगी या नहीं. अचानक कुछ भी हो गया तो फैमिली में कैसे मैनेज करेंगे. अगर ऐसी 2-3 घंटे दिक्कत हो गई तो कैसे मैनेज किया जाएगा. ये बड़ी प्राब्लम है. सोसायटी में बफर स्टॉक होनी चाहिए जिससे आधा या 1 घंटे के लिए गैस दे सकें. 


Watch: सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की पुलिस से नोकझोंक, गाड़ी चेकिंग के वक्त DSP से हुई बहस