Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पत्नी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में पति और पिस्टल मुहैया करने पर उसके साथी को नॉलेज पार्क पुलिस ने परी चौक मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया. बचपन में हुई शादी के बाद अभी गौना नहीं हुआ था. पति ने अपने खर्चे पर पत्नी को ग्रेजुएशन करवाया. ग्रेजुएशन के बाद पत्नी ने पति को अनपढ़ बताते हुए उसके घर जाने से मना कर दिया. इससे आहत पति ने हत्या की साजिश रची.


पुलिस ने किया गिरफ्तार
नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने कृष्ण पुत्र जगबीर को अपनी पत्नी की हत्या करने की साजिश रचने और उसके साथी अजीत सिंह को इस साजिश के लिए पिस्टल मुहैया करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध पिस्टल और पांच कारतूस भी बरामद किए. एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी कृष्णा ने पूछताछ में बताया कि वह हरियाणा पलवल का रहने वाला है. उसकी शादी 2009 ग्रेटर नोएडा की तुगलपुर गांव में रहने वाली युवती से हो गई थी.


कृष्णा ने कक्षा 9 तक की थी पढ़ाई
एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि बचपन में ही शादी होने के कारण कृष्णा की पत्नी अपने मायके में रह रही थी. कृष्णा ने कक्षा 9 तक पढ़ाई की थी. उसके बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. उसकी पत्नी ने आगे पढ़ने की इच्छा जाहिर की तो कृष्णा ने अपने खर्चे पर उसे पढ़ाने का फैसला किया. उसकी पत्नी ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली. बाद में पत्नी ने अपने पति कृष्णा को अनपढ़ बताते हुए शादी के बाद होने वाले गौना और विदाई की रस्म से इंकार कर दिया.


इससे पहले ग्रेटर नोएडा से एक ऐसा मामला सामने आया था, जहां एक महिला ने अपने पति की दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दी थी. महिला ने शराब के नशे में पति के सोते समय इस वारदात को अंजाम दिया. यही नहीं महिला ने पहले तो अपने पति की हत्या की थी. महिला अपने पति से तलाक लेना चाहती थी, लेकिन वह तलाक देने को तैयार नहीं था. उसे शराब पीने की लत थी और आए दिन ममता के साथ मारपीट करता रहता था.


Delhi News: दिल्ली HC में गैर-न्यायिक समूह 'बी' और 'सी' कर्मचारियों की भर्ती जल्द, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने लिया फैसला