Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में एक महिला ने कार को सोसाइटी के अंदर ले जाते समय तीन लोगों पर चढ़ा दिया, जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी में एक महिला ने फर्स्ट एवेन्यू सोसाइटी में जाते समय गेट के सामने मौजूद तीन लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी. जब भीड़ जुटी तो महिला और उसकी बेटी लोगों से बहस करने लगे और जमकर हंगामा किया. कार चढ़ाने का सीसीटीवी फुटेज के साथ ही महिला और उसकी बेटी का वीडियो सामने आया है.


सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक महिला काले रंग की होंडा सिटी कार लेकर फर्स्ट एवेन्यू के गेट में घुसने की कोशिश करती है. अचानक उसकी गाड़ी बगल में बैठे गार्डों की तरफ मुड़ जाती है. बताया जा रहा है कि महिला कार सीख रही है. इस घटना में दो गार्ड और एक महिला घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची सिक्योरिटी की टीम और अन्य लोगों से महिला और उसकी बेटी ने जमकर बहसबाजी की और बवाल किया.


एक्सीडेंट का वीडियो सीसीटीवी में कैद


जानकारी के अनुसार घटना बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी में स्थित फर्स्ट एवेन्यू सोसाइटी की है. इस एक्सीडेंट का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ब्लैक कलर की होंडा सिटी कार सोसाइटी के गेट पर आती है और गार्ड रूम की तरफ मुड़ जाती है. इस गाड़ी की चपेट में आने से गेट पर बैठे सिक्योरिटी गार्ड, एक डिलीवरी बॉय विजय और विपुल, मोटर का कर्मचारी उमेश घायल हो गए. महिला और उसकी बेटी ने वहां मौजूद लोगों को कहा कि आप ही इनको अस्पताल ले जाओ और जो करना हो करें. फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.


ये भी पढ़ें:


UP News: वाहनों पर ना लगाएं इस तरह के स्टिकर, सरकार से परमिशन मिलने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ काटे चालान