UP News: ग्रेटर नोएडा में महिला की टोल प्लाजा पर दबंगई, महिलाकर्मी को बाल खींचकर पीटा, वीडियो वायरल
Greater Noida News: महिला ने खुद को स्थानीय बताया और बैरिकेड खोलकर कार को जाने देने के लिए कहा. लेडी टोल कर्मी ने महिला से आईडी की मांग कर डाली. बस फिर क्या था. महिला का गुस्सा भड़क उठा.
![UP News: ग्रेटर नोएडा में महिला की टोल प्लाजा पर दबंगई, महिलाकर्मी को बाल खींचकर पीटा, वीडियो वायरल Greater Noida woman toll plaza staff beaten demanding payment video viral UP News: ग्रेटर नोएडा में महिला की टोल प्लाजा पर दबंगई, महिलाकर्मी को बाल खींचकर पीटा, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/17/5ea54e731b657b6c45b1a62a53a1009c1689601937241211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Greater Noida Viral Video: टोल प्लाजा पर आए दिन कर्मियों से बदसलूकी और दबंगई की खबरें सामने आती हैं. ताजा मामला देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा का है. लेडी कर्मी के साथ मारपीट का फुटेज सीसीटीवी में कैद हुआ है. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने गाड़ी के नंबर से महिला और पुरुष को ढूंढ निकाला है. महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. बता दें कि कार में पुरुष के साथ सवार महिला टोल प्लाजा से गुजर रही थी.
लेडी टोलकर्मी को आईडी की मांग करना पड़ा महंगा
मौके पर तैनात लेडी कर्मी ने टोल अदा करने को कहा. महिला ने खुद को स्थानीय बताया और बैरिकेड खोलकर कार को जाने देने के लिए कहा. लेडी टोल कर्मी ने महिला से आईडी की मांग कर डाली. आईडी कार्ड मांगने पर कार सवार महिला का गुस्सा भड़क उठा. आरोप है कि कार से उतरकर महिला ने लेडी टोल कर्मी के साथ मारपीट की और खुद बैरिकेड तोड़कर कार की रफ्तार आगे बढ़ा दी. कार सवार दबंग महिला की हरकर टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.
कार से उतरकर दबंग महिला ने केबिन में की पिटाई
वीडियो में महिला के गुस्से का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है. केबिन में घुसकर महिला ने लेडी टोल कर्मी को बाल खींचकर कुर्सी से गिरा दिया. हैरानी की बात है कि टोल प्लाजा पर तैनात कर्मियों ने महिला को बूथ के अंदर जाने से नहीं रोका. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया. कार के नंबर से महिला और पुरुष साथी की पहचान की गई. पुलिस दबंग महिला को हिरासत में पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि टोल प्लाजा पर मारपीट का पहला वीडियो नहीं है. पहले भी सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)