यूपी: ग्रेटर नोएडा में गौर सिटी के बिल्डर ने काटी बिजली-पानी, सड़कों पर उतरे लोग
बिना बिजली-पानी के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने इस सिलसिले में डीएम और स्थानीय विधायक से भी मुलाकात की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ग्रेटर नोएडा. कोरोना काल में लोग भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. वहीं ऐसे में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी के बिल्डर ने मेंटेनेंस शुल्क में भारी-भरकम बढ़ोतरी की है. मेंटेनेंस शुल्क की बढ़ोतरी के विरोध में जब सोसायटी के लोग सड़कों पर उतरे तो बिल्डर ने उनकी बिजली-पानी काट दी. इसके अलावा सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड को भी हटा दिया. अब लोगों को अपनी सिक्योरिटी के लिए खुद ही चौकीदारी करनी पड़ रही है.
सोसायटी में कोरोना के कुछ मरीज भी हैं, लेकिन बिल्डर ने उनकी भी सुध नहीं ली. बिना बिजली-पानी के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने इस सिलसिले में डीएम और स्थानीय विधायक से भी मुलाकात की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
बिल्डर ने बढ़ाया 60 फीसदी मेंटनेंस शुल्क बतादें कि गौर सिटी के बिल्डर ने मेंटनेंस शुल्क में 60 फीसदी का इजाफा किया है. इसके विरोध में गौर सिटी 1 एवेन्यू से लेकर 6 एवेन्यू के लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों ने बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. लोगों के प्रदर्शन के कारण सड़कों पर जाम लगा गया. जाम खुलवाने के लिए थाना बिसरख की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया.
कार्रवाई ना होने के कारण किया प्रदर्शन सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि करोना जैसी महामारी में इस तरह की बढ़ोतरी उन्हें मंजूर नहीं है. उन्होंने डीएम, पुलिस, प्राधिकरण और स्थानीय सांसद से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण उन्हें सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ा. लोगों ने बताया कि बिल्डर मेंटनेंस के नाम पर मोटी रकम वसूलता है, लेकिन कोई सुविधा नहीं देता है.
ये भी पढ़ें: