CNG and PNG Price Hike: दिल्ली के बाद यूपी में बढ़े CNG और PNG के दाम, जानिए- इन जिलों में क्या है कीमत
नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और गाजियाबाद (Ghaziabad) के बाद यूपी के चार और शहरों में CNG और PNG के दाम बढ़े हैं. हम आपकों यूपी के शहरों में इसकी कीमत के बारे में बता रहे हैं.
CNG and PNG Price Hike: दिल्ली (Delhi) के बाद अब यूपी में भी सीएमजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की कीमत बढ़ोतरी हुई है. सीएमजी और पीएनजी की कीमत बढ़ोतरी होने से राज्य में करीब 1.6 लाख उपभोक्ताओं को झटका लगा है. इससे पहले शनिवार को नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और गाजियाबाद (Ghaziabad) बढ़ी थी. अब इसके बाद राज्य में अयोध्या (Ayodhya), उन्नाव (Unnao), लखनऊ (Lucknow) और आगरा (Agra) में कीमत में बढ़ोतरी हुई है.
शनिवार को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दाम बढ़ा दिए. जिसके बाद सीएनजी की कीमत अब दिल्ली में 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम है. जबकि गुरुग्राम में 87.89 रुपये प्रति किलोग्राम है. इसके अलावा लखनऊ, आगरा और उन्नाव में सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी के बाद 98.96 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. वहीं अयोध्या में दाम बढ़ने के बाद सीएनजी की कीमत 99.85 रुपये प्रति किलोग्राम है.
क्या है पीएनजी की कीमत?
वहीं दूसरी ओर राज्य में पीएनजी के उपभोक्ताओं को भी झटका लगा है. पीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी के बाद लखनऊ और आगरा में इसकी कीमत 60.43 प्रति मानक घन मीटर हो गई है. इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल के बाद सीएनजी की कीमत में 18.5 फीसदी और पीएनजी की कीमत में 28.5 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है. अप्रैल महीने में सीएनजी की कीमत 84.25 रुपए प्रति किलोग्राम थी. जबकि पीएनजी की कीमत 47 रुपए प्रति मानक घन मीटर थी.
बता दें कि इससे पहले सीएनजी के प्राइस में बदलाव आठ अक्टूबर को हुए थे. तब नोएडा और गाजियाबाद में में सीएनजी की कीमत 81.17 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी. वहीं अगर रेटिंग एजेंसी इंक्रा की रिपोर्ट की माने तो पिछले एक साल में सीएनजी की कीमतों में करीब 70 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. इसके बाद डीजल और सीएनजी की कीमतों में कम अंतर के कारण लोग सीएनजी गाड़ियों के बजाय डीजल की गाड़ियां लेना पसंद कर रहे हैं.