Kanpur Cricket Stadium News: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच को कानपुर के ग्रीन पार्क में होना तय किया गया है और ये मैच सितंबर में होना है, जिसको लेकर ग्रीन पार्क स्टेडियम के प्रबंधन की तैयारियां तेज हो गई है. कम समय में ज्यादा काम मैच से पहले चुनौती है.
वहीं ग्रीन पार्क में होने वाले टेस्ट मैच के लिए मुख्य मैदान में तीन पिचों को बनाया जा रहा है और मैच से पहले एक अभ्यास मैच खेला जाएगा जिसके बाद मैच की फाइनल पिच डिसाइड होगी.
तीन साल बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा मैच
27 सितंबर 2024 को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच होना है. इस ग्राउंड पर तीन साल बाद कोई मैच होने जा रहा है. मैच न होने के चलते स्टेडियम के हालत बद से बदतर हो गई थी. दर्शक दीर्घा टूट चुकी थी. सिटिंग एरिया में में भी हाल खस्ताहाल है, जिन्हें मरम्मत कर ठीक किया जा रहा है. स्टेडियम की भी देखरेख राम भरोसे ही थी क्योंकि लंबे समय से मैचों का न होना सका बड़ा कारण माना जा रहा है.
ग्रीन पार्क ग्राउंड को खेलने योग्य बनाया जा रहा है
ग्रीन पार्क के मुख्य ग्राउंड को खेलने योग्य बनया जा रहा है. इस ग्राउंड की खूब तरी भी की जा रही है. घास को भी व्यवस्थित किया जा रहा है. वहीं ग्राउंड की आउट फील्ड पर घास को संतुलित स्तिथि में काटा जा रहा है. पूरे मैदान में दवा का भी छिड़काव कराया जा रहा है, जिसके लिए खास मशीन मंगाई गई है, जिसकी कीमत लाखों में है.
पिच को तैयार करने के लिए दिन रात हो रही मेहनत
वहीं बरसात के सीजन में ग्राउंड की तराई खूब हो रही है और ग्राउंड की मिट्टी भी बेहतर हो रही है. पिच क्यूरेटर शिव कुमार के मुताबिक पिच का खास ध्यान दिया जा रहा है और उसे सुंदर और खेलने योग्य बनाने के लिए दिन और रात मेहनत की जा रही है. इसके साथ ही ग्राउंड में तीन पिच बनाई जा रही है, जिसपर 27 सितंबर से पहले एक अभ्यास मैच कराया जाएगा और वो मैच ही इस बात को डिसाइड करेगा की तीन में से कौन सी पिच खेलने के लिए बेहतर है. वहीं ये भी मायने रखता है कि खेल के दौरान पिच पर हरी घास रहे, जिससे गेंद और खेल में खिलाड़ियों के लिए बेहतर रहता है.
2021 में हुआ था आखिरी बार मैच
आखिरी बार ग्रीन पार्क ग्राउंड में साल 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था और इस मैच में भी घास हरी थी, जिससे मैच में खेल बेहतर हुआ था और अब उसी को ध्यान में रखकर तैयारियां की जा रही है और स्टेडियम में अन्य खामियों को दूर किया जा रहा है. मैच का समय आते आते सारी तैयारियां कर ली जाएंगी.
ये भी पढ़ें: 'सरकार की नीयत में खोट...', सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क ने वक्फ बिल पर सरकार से पूछे तीखे सवाल