देहरादून: ऊधमसिंह नगर जिले का पंतनगर एयरपोर्ट अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनने जा रहा है. ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए चयनित की गई 1100 एकड़ भूमि उपयुक्त पाई गई है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट सौंपी गई है.


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से पिछले तीन वर्ष में उत्तराखंड में हवाई सेवा में काफी काम किया गया है. ढांचागत विकास के साथ देश और प्रदेश के कई क्षेत्रों के लिए हवाई सेवा शुरू की गई है. प्रदेश में पर्यटन, आपदा, सामरिक दृष्टि से हवाई सेवाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना बेहद जरूरी है, इसके लिए सरकार की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए जरूरी प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए.



सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट के कारण से बहुत लोगों को लाभ मिलेगा. पर्यटन के नए अवसर बनेंगे साथ ही सबसे बड़ा लाभ किसानों को मिलने जा रहा है. पंत नगर में बनने जा रहे ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय बाजार में उत्तराखंड की पहचान बनेगी तो वहीं लोगों को भी इससे रोगजार मिलेगा. एयरपोर्ट पर्यटन, आपदा, सामरिक दृष्टि से हवाई सेवाओं के लिहाज से भी बेहतर साबित होगा.


यह भी पढ़ें:



कोरोना वायरस: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अब हफ्ते में 3 दिन रहेगा लॉकडाउन


यूपी में बढ़ाई जाएगी टेस्ट संख्या, हर दस दिन में दस लाख टेस्टिंग किट लेने का सीएम योगी ने दिया निर्देश