UP Board Grievance Cell To Open Today: उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) द्वारा आज यानी 22 जून दिन बुधवार को ग्रीवांस सेल खोला जाएगा. वे छात्र जो अपने यूपी बोर्ड रिजल्ट (UP Board Results 2022) से संतुष्ट नहीं हैं या जिन्हें रिजल्ट को लेकर किसी और प्रकार की शिकायत है वह ग्रीवेंस सेल (UP Board Grievance Cell) में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. बता दें कि बीती 18 जून को यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट (UP Board High School & Intermediate Result 2022) जारी हुआ था. छात्र रिजल्ट से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए ग्रीवांस सेल (Uttar Pradesh Board Grievance Cell) में संपर्क कर सकते हैं.


इस समय करें संपर्क –


उत्तर प्रदेश बोर्ड (UPMSP UP Board Grivance Cell) द्वारा खोले गए ग्रीवांस सेल में शिकायत करने के लिए सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है. रिजल्ट में किसी भी प्रकार की समस्या हो जैसे नाम गलत छपा हो या जन्मतिथि में कोई समस्या हो या विषय संशोधन की कोई परेशानी हो इन सभी के विषय में ग्रीवांस सेल से संपर्क करके समाधान प्राप्त कर सकते हैं.


पहले क्यों नहीं हो पाया था समाधान –


बता दें कि यू पी बोर्ड का रिजल्ट 18 जून 2022 को जारी हुआ था. इसके बाद 3 दिन अवकाश पड़ गया था. इसके चलते छात्रों की शिकायतों का समाधान नहीं हो पाया. यह जानकारी यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने दी.


यूपी बोर्ड हेडक्वार्टर प्रयागकाज और पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में आज से खुलेगा ग्रीवांस सेल खुल जाएगा. छात्र इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


PPSC Recruitment 2022: पंजाब में Building Inspector के 157 पदों पर निकली भर्ती, जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक पूरी जानकारी 


Gujarat AE Recruitment 2022: गुजरात में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI