महोबा, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में शादी के दो दिन पहले ही दूल्हे ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उसे आनन- फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। फिलहाल, आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घर मे शादी की तैयारियों के बीच दूल्हे के जहर खाकर जान दे देने से परिवार में मातम पसर गया है। वहीं, दो दिन बाद होने वाली शादी के सपने संजोय दुल्हन संगीता का बुरा हाल हो रखा है। संगीता और मृतक राजदीप का विवाह 25 तारीख को होना था, दोनों के बीच 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।


मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां अस्पताल में वार्ड बॉय का काम करने वाले राजदीप और महोबा नगरपालिका में कार्यरत संगीता की शादी 25 जून को होने वाली थी, लेकिन इस शादी को किसकी बुरी नजर लग गई कि आज दूल्हे राजदीप ने अपने घर मे जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और कार्रवाई में जुट गई। मृतक की मंगेतर की मानें, तो राजदीप के माता- पिता सभी उसको बहुत परेशान करते थे और राजदीप घर वालों से तंग आकर पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका है और आज उसकी मौत हो गई ।


वहीं, एसआई मुबीन खान ने बताया कि जिला अस्पताल द्वारा मेमो आया हुआ है जिसमें राजदीप तिवारी की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है। मृतक जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी था शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज कार्रवाई की जा रही है।