प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। एक मंडप, दो दुल्हन, लेकिन दूल्हा सिर्फ एक। एक ही वक्त पर दो शादियां हुईं, लेकिन दोनों में दूल्हा एक ही। दूल्हे ने पहले एक दुल्हन की मांग भरकर उसे मंगल सूत्र पहनाया और फिर दूसरी को। दोनों दुल्हनें अगल - बगल खड़ीं थीं और इस फैसले से संतुष्ट भी नज़र आ रहीं थीं। दूल्हे ने जिसे पहले मंगल सूत्र पहनाया, वह उस पर मरता था। दिन -रात उसे पाने के ख्वाब देखता था और जिसकी मांग बाद में भरी, वह उस दूल्हे पर जान लुटाती थी और उसे हासिल करने के लिए मर मिटने को तैयार थी। इस किशन कन्हैया के लिए एक रुक्मिणी थी तो दूसरी कलयुग की राधा। अजब शादी का गजब अंजाम वाली ये सच्ची कहानी देखने को मिली है संगमनगरी प्रयागराज में।



तीन लोगों के बीच हुई दो शादियों की रस्म मंदिर में अदा हुई। भगवान के सामने मांग भरने और मंगल सूत्र पहनाने की रस्म अदा की गई। तमाम लोग इस अनूठी शादी के गवाह बने। कई लोगों ने मोबाइल फोन पर पूरी रस्मों की रिकार्डिंग भी की, लेकिन किसी ने भी विरोध नहीं किया। सबके मुंह से यही निकल रहा था कि दूल्हे ने इंसाफ किया है। खुद अपनी मोहब्बत के साथ और उस पर जान छिड़कने वाली कथित प्रेमिका के साथ भी। यही वजह है कि शादी की रस्म के बाद दूल्हे ने दोनों पत्नियों को जब अपने अगल - बगल खड़ाकर फोटो खिंचाई, तो वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया और उन्हें मुबारकबाद दी।



तीन दिन पहले 29 फरवरी को हुई इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस शादी को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। कोई चटखारे ले रहा है तो कोई हमदर्दी जता रहा है। यह कहानी बिल्कुल फ़िल्मी है, लेकिन इसमें कुछ भी झूठ नहीं है और पूरे 100 फीसदी हकीकत है, लेकिन पिक्चर अभी बाकी है। पिक्चर में नया ट्विस्ट आ गया है। दरअसल, एक साथ दो बीवियों के फेर में फंसा दूल्हा अपनी दुल्हनों की मांग भरकर उन्हें मंगल सूत्र पहनाने के बाद से फरार है। अब दोनों मिलकर उसे ढूंढ रही हैं, लेकिन वह सामने आने और उनके साथ रहने को तैयार नहीं है। वह उहापोह में है और कोई फैसला नहीं ले पा रहा है।


बता दें कि यह अनूठी शादी 29 फरवरी को प्रयागराज शहर के ढरहरिया इलाके के एक मंदिर में हुई। यहीं रहने वाला संतू गुप्ता एक डीजे कारोबारी के यहां काम करता था। पड़ोस की ही एक लड़की से उसका पिछले कई सालों से अफेयर चल रहा था। हालांकि लड़की के परिवार वाले उससे शादी नहीं करना चाहते थे। पड़ोस की ही एक दूसरी लड़की संतू पर फिदा थी। वह उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन संतू उसके बजाय अपनी पसंद की लड़की से ब्याह रचाना चाहता था। संतू कुछ पहले अपनी प्रेमिका के साथ चाट खा रहा था तो वहां दूसरी लड़की पहुंचकर उससे अपने साथ शादी की जिद करने लगी। संतू ने उसकी पिटाई कर दी, तो मामला पुलिस तक पहुंच गया।



बहरहाल, जमानत पर छूटने के बाद संतू अपनी प्रेमिका से मंदिर में शादी करने की तैयारी कर रहा था, तभी वहां दूसरी लड़की भी पहुंच गई और अपने साथ शादी की ज़िद करते हुए हंगामा करने लगी। दूल्हा -दुल्हन सजने से पहले ही शादी की रस्म अदा करने लगे तो हंगामा होने पर वहां तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। हंगामे के चलते संतू को एक ही वक्त में दो-दो शादियां करनी पड़ीं। उसने उस वक्त तो शादी कर ली, लेकिन रस्म अदा होते ही वह दोनों को छोड़कर फरार हो गया। फोन पर हुई बातचीत में उसने अपने दोस्तों को बताया कि उसके घर वाले किसी भी दुल्हन को साथ रखने को तैयार नहीं हैं। वह खुद उहापोह में हैं, इसलिए कोई रास्ता सूझने पर ही वापस लौटेगा। बहरहाल, इस शादी को लेकर खूब चर्चाएं हो रहीं हैं। पुलिस का कहना है कि यह तीनों के बीच का आपसी मामला है। उसके पास कोई शिकायत नहीं है, इसलिए वह कुछ नहीं कर सकती।


यह भी पढ़ें:


6 पीसीएस अधिकारियों पर लटकी बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की तलवार, सीबीआई ने जारी किया नोटिस

पीएम मोदी ने बना दिया प्रयागराज के दिव्यांग छात्र को रातों-रात सेलिब्रिटी