गोंडा: शादी के मंडप में फेरे के बाद काउंसिलिंग कराने पहुंचा दूल्हा, 5 दिसंबर को मिलेगा नियुक्ति पत्र
एक दूल्हा शादी के मंडप में फेरे लेने के बाद अगली सुबह सीधा काउंसलिंग के लिए पहुंच गया. दूल्हे अभिषेक की बुधवार को शादी थी और आज विदाई के बाद जब घर पहुंचा तो सीधे बिना किसी रीति-रिवाज को पूरा किए सीधे बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पहुंच गया.
![गोंडा: शादी के मंडप में फेरे के बाद काउंसिलिंग कराने पहुंचा दूल्हा, 5 दिसंबर को मिलेगा नियुक्ति पत्र groom reached at bsa office for teacher counseling in gonda ANN गोंडा: शादी के मंडप में फेरे के बाद काउंसिलिंग कराने पहुंचा दूल्हा, 5 दिसंबर को मिलेगा नियुक्ति पत्र](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/03202922/Gonda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोंडा: यूपी में शिक्षक भर्ती के तहत सहायक अध्यापकों के पदों पर काउंसलिंग शुरू हो गई है. गोंडा बेसिक शिक्षा विभाग में भी अध्यापकों की काउंसलिंग शुरू हो गई है. काउंसलिंग के दौरान यहां दिलचस्प वाक्या हुआ. दरअसल, एक दूल्हा शादी के मंडप में फेरे लेने के बाद अगली सुबह सीधा काउंसलिंग के लिए पहुंच गया. दूल्हे अभिषेक की बुधवार को शादी थी और आज विदाई के बाद जब घर पहुंचा तो सीधे बिना किसी रीति-रिवाज को पूरा किए सीधे बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पहुंच गया.
बता दें कि 1212 पदों के लिए गोंडा में काउंसलिंग शुरू हुई है. 500 अभ्यर्थी अब तक शामिल हो चुके हैं. 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाना है.
मेहंदी रचे हाथों में दिखाए कागज दरअसल, बेसिक शिछा विभाग में नियुक्ति के लिए अभिषेक का शेड्यूल डेट था. अभिषेक अपनी बीवी को विदा करा के घर लाया और तुरंत ही बीएसए कार्यालय में अपनी काउंसिलिंग के लिए लाइन में लग गया. मेहंदी रचे हाथों से उसने अपने डॉक्युमेंट्स दिखाए. अभिषेक को 5 दिसंबर को नियुक्ति पत्र मिलेगा. अभिषेक ने बताया कि यह गिफ्ट वह अपनी बीवी दिव्यानी को देगा और सभी के साथ खुशियां मनाएगा. उसको घर जाने की जल्दी है क्योंकि अभी कुछ रस्में बाकी हैं.
ये भी पढ़ें:
योगी सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'भगवान कृष्ण के नाम पर हजारों पेड़ों को नहीं काट सकते'
मथुरा: गेस्ट हाउस में गर्लफ्रेंड के मर्डर के बाद प्रेमी ने किया सरेंडर, एक हफ्ते बाद थी युवती की शादी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)