बिजनौर: अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी दुल्हन को हेलीकाप्टर में बिठा अपने गांव लेकर पहुंचे. इस नजारे को देखने के लिए गांव में लोगों की भीड़ लग गई. साथ ही भारी संख्या में लोगों ने दूल्हे-दुल्हन के साथ सेल्फी लेते दिखे.


दरअसल, हेलीकाप्टर से अपनी दुल्हन को लेकर उतरा ये शख्स कबड्डी का स्टार खिलाड़ी राहुल चौधरी है. राहुल कबड्डी के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. बीजनोर जिले के छोटे से गांव जलालपुर छोईया के एक छोटे से किसान परिवार में जन्मे राहुल आज बुलंदी के उस मुकाम पर है जहां पहुंचना आसान नहीं होता. राहुल के पिता रामपाल सिंह पेशे से किसान है और होमगार्ड की नोकरी करते हैं. माता ग्रहणी हैं.


अहमदाबाद के बड़े उद्योगपति की बेटी से हुई शादी


बताया जा रहा है कि, राहुल की शादी अहमदाबाद के बड़े उद्योगपति की बेटी हिताली के साथ हुई है. हिताली इंडिगो एयरवेज में पायलेट के पद पर कार्यरत हैं. राहुल चौधरी से जब मीडिया ने बात की तो उन्होंने अपने इस मुकाम तक पहुंचने तक की दास्तान शेयर की है साथ ही शादी को लेकर बेहद खुशी भी जाहिर की. उधर राहुल की तो वो भी राहुल के साथ शादी करके अपने को खुश नसीब बता रही हैं. उन्होंने कहा कि जहां उनके पति रहेंगे वो वहीं रहेंगी.


बड़ा हादसा होते टला


आज राहुल चौधरी अपनी पत्नी को हेलीकाप्टर से लेकर दोपहर 12 बजे अपने पैतृक गांव जलालपुर छोईया पहुंचे. जहां पर पहले से ही सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे. हर कोई राहुल और उसकी पत्नी को देखने के लिए उत्साहित दिखाई दे रहा था. हेलीपैड पर स्थानीय पुलिस की चूक भी साफ दिखाई दे रही थी. हेलीपैड पर हेलीकाप्टर के ठीक नीचे भारी भीड़ दिखाई दे रही थी और पुलिस तमाशबीन बने हुए थी. हेलीकाप्टर स्टार्ट था वहीं  राहुल और उसकी पत्नी के साथ लोग सेल्फी लेते दिखाई दे रहे थे.


यह भी पढ़ें.


अपनी किताब में प्रणब मुखर्जी ने 2014 की हार के लिए सोनिया और मनमोहन को ठहराया जिम्मेदार


किसान आंदोलन पर ABP न्यूज से बोले कृषि मंत्री- पूरे कानून को आपत्तिजनक बताना गलत, सरकार चर्चा को तैयार