फतेहपुर, एबीपी गंगा। किसान आंदोलन से चर्चा में आए भारतीय किसान यूनियन के नेता राजेश सिंह चौहान एक बार फिर चर्चा का केन्द्र बन गए हैं। इस बार चर्चा में उनके बेटे की शादी है। बेटे कुंवर अखिलेन्द्र प्रताप सिंह की बारात हेलीकॉप्टर गयी। बेटा हेलीकॉप्टर से दुल्हन विदा कराने गया तो इसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हुई। बारात निकासी के मौके पर कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह राणा भी मौजूद रहे।
हेलीकॉप्टर महाराजा एविएशन प्राइवेट लिमिटेड ब्रांच नेताजी सुभाष प्लेस पीतमपुरा नई दिल्ली से बुक कराया गया था। बारात के लिए दूल्हा दो लोगों के साथ 4.28 बजे हेलीकॉप्टर से उड़ा तो देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।
हेलीकॉप्टर देखने के लिए गांव से लेकर शहर तक के लोग एकत्र हो गए और शादी के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को विदा कराकर हेलीकॉप्टर से अपने से गांव पहुंच गया। दूल्हे की मानें तो उनकी सोच थी की अपनी शादी में अपनी पत्नी को हेलीकॉप्टर से लेकर आएंगे जिसे लेकर उनके पिता ने सपना साकार किया।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष ने बताया की बेटे की बारात को हेलीकॉप्टर से ले जाने सपना था जिसके बारे में किसी को नहीं बताया और हेलीकॉप्टर आने की सूचना मिलते ही तैयारियां पूरी की गईं। बेटे की बारात हेलीकॉप्टर से गई ये उनके लिए गर्व की बात है।