मथुरा, एबीपी गंगा। वृन्दावन में बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ता जा रहा है कि अक्सर किसी ने किसी के ऊपर हमले की खबर आती है। गोविंद बाग क्षेत्र में एक दुकानदार पर बंदरों के समूह ने जानलेवा हमला कर दिया लेकिन किसी तरह से अपने को बचाने में कामयाब रहे।


घटमा के मुताबिक सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर इस इलाके में रहने वाले निकुंज गोयल अपनी दुकान से किसी काम के लिए घर पर आए। निकुंज अपनी स्कूटी खड़ी कर जैसे ही घर के गेट से घुसने लगे तभी वहां मौजूद बंदरों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया। बंदरों ने निकुंज पर इस तरह हमला किया कि वह गिर पड़े और बन्दर उन पर चढ़ गए। इतना ही नहीं निकुंज ने बंदरों से बचने का प्रयास किया तो बंदरों ने निकुंज को जगह जगह काट लिया। जिससे निकुंज बुरी तरह घायल हो गए। इस हमले के बाद बुरी तरह डरे हुए निकुंज का कहना है कि वह अब वृन्दावन से बाहर रहने की सोचने को मजबूर हैं।


कुछ दिन पहले बच्चे पर किया था जानलेवा हमला
सिंधी कालोनी स्थित पार्क में बंदरों ने बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत गोस्वामी के पुत्र पर हमला कर दिया। बांकेबिहारी मंदिर के पास सिंधी कालोनी के पार्क में मंदिर के सेवायत धर्मेश गोस्वामी का पुत्र यशराज गोस्वामी खेल रहा था। तभी छह बंदरों ने उसे घेर लिया। बच्चे के पेट और पीठ पर कई जगह काट लिया। बच्चे की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने बंदरों से उसे बचाया और परिजनों को जानकारी दी।


बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत धर्मेश गोस्वामी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को हिंसक हो रहे बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाना चाहिए, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा। आए दिन बंदर श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों पर हमला कर रहे हैं। इतना ही नहीं उनका सामान, चश्मा आदि भी छीनकर ले जाते हैं।