कानपुर, एबीपी गंगा। ट्रेन के अंदर छात्रा से लूटपाट और मारपीट के आरोप में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल और सोने की ज्वेलरी बरामद की है। साथ ही पुलिस ने दोनों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत चालान कर जेल भेज दिया है।
बतादें कि लखनऊ की रहने वाली छात्रा रश्मि सिंह 3 जनवरी को बरौनी-ग्वालियर ट्रेन के महिला कोच में सफर कर रही थी। सफर के दौरान महिला कोच में जबरन चढ़े शेरू ने रश्मि से लूटपाट की कोशिश की, लेकिन रश्मि ने इसका विरोध किया। जवाब में शेरू ने रश्मि पर हमला कर दिया वहीं, रश्मि ने भी उससे भिड़ गई। रश्मि अकेले थी इसलिए वो ज्यादा देर तक उसका सामना नहीं कर सकी और बेहोश हो गई। रश्मि के बेहोश होने के बाद शेरू उसका मोबाइल फोन, कान की बाली व सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए।
छात्रा के साथ हुई मारपीट व लूट की वारदात को पुलिस ने चुनौती के रूप में लेते हुए मुखबिरों बिछाकर शेरू व उसके साथी इरफ़ान को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी सीओ राजेश कुमार द्धिवेदी ने बताया कि गोविंदपुरी स्टेशन के आउटर पर ट्रेन में एक छात्रा के साथ लूटपाट की घटना हुई थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए दिन-रात मेहनत करके शेरू व उसके साथी इरफ़ान को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से और कई यात्रियों से लूटपाट किया गया सोने का सामान व मोबाइल फोन बरामद हुए है।