हरिद्वार, एबीपी गंगा। जीआरपी पुलिस ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान लाहौरी एक्सप्रेस से अमृतसर जा रहे दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। दोनों व्यक्ति अमृतसर के व्यापारी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इन दोनों के कब्जे से साढ़े 10 लाख नकद और ढाई किलो सोना बरामद किया है।


जीआरपी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी


अमृतसर में आगामी 19 मई को मतदान होना है लिहाजा पुलिस ने आयकर विभाग को मामले की सूचना दे दी है। आयकर विभाग के अधिकारी दोनों व्यापारियों से पूछताछ कर रहे हैं। सोमवार को हरिद्वार की जीआरपी पुलिस अमृतसर जाने वाली लाहौरी एक्सप्रेस की चेकिंग कर रही थी कि तभी टीम को ये बड़ी कामयाबी मिली।


संबंधित विभागों को दी गई सूचना


हरिद्वार जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में चेकिंग के दौरान मार्किट रेट के हिसाब से करीब 80 लाख के गोल्ड सहित 10 लाख 50 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। जीआरपी पुलिस बरामद किए गए रुपयों और सोने के बारे में दो पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इस मामले में संबंधित विभागों को सूचना भी दी है पुलिस ने बरामद सोना और रुपयों को जब्त कर लिया है।


लगातार बरती जा रही है चौकसी


एडिशनल एसपी जीआरपी हरिद्वार का कहना है कि पूर्व में धमकी भरे पत्र मिलने के क्रम में लगातार जीआरपी पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की दोनों द्वारा संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर तलाशी ली गई। पुलिस को दोनों के पास से 2.5 किलो गोल्ड और 10 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए हैं।