(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बलिया में त्यौहार से पहले बड़ी साजिश नाकाम, GRP ने भारी मात्रा में कारतूस किया बरामद
UP News: बलिया में जीआरपी ने त्यौहार से पहले बड़ी साजिश को नाकाम किया है. चेकिंग के दौरान जीआरपी ने एक युवती के पास से भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है.
Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया में बड़ी साजिश नाकाम हुई है. जीआरपी ने चेकिंग दौरान भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है. इस मामले में एक युवती को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है. साथ ही युवती से पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, ट्रेनों व रेलवे स्टेशन परिसर में त्योहारों के मद्देनजर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत प्लेटफार्म संख्या दो पर जीआरपी ने वाराणसी सिटी- छपरा पैसेंजर (05446) में सवार 20 वर्षीय मनीता सिंह को 315 बोर के 750 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जीआरपी का दावा है कि मिर्जापुर के नदिया गांव की रहने वाली मनीता सिंह बनारस में नीट परीक्षा की तैयारी के दौरान असलहा तस्करों के संपर्क में आई और कैरियर बन गई.
जीआरपी सजगता से फेल हुआ प्लान
मनीता को वाराणसी से मिला यह कंसाइनमेंट छपरा स्टेशन के बाहर मौजूद बड़ी स्ट्रीट लाइट के नीचे किसी को देना था. मनीता की पूरी प्लानिंग तब फेल हो गई जब बलिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चेकिंग के दौरान जीआरपी ने मनीता को 315 बोर के 750 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. अभी हाल ही में बलिया. जीआरपी के सीओ सवीरत्न गौतम का कहना है की जीआरपी की एक बड़ी सफलता है. अवैध कारतूस ले जा रही लड़की को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
हालांकि हाल ही में जीआरपी बलिया ने बलिया रेलवे स्टेशन से 825 जिंदा कारतूस बरामद करने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमें425 कारतूस 32 बोर का था. पकड़े गए दोनों तस्कर अवैध कारतूस को बिहार ले जा रहे थे. भारी मात्रा में कारतूस बरामद होने के बाद सुरक्षा एजेंसी सतर्क हो गई है. साथ ही चेकिंग अभियान को तेज कर दिया है.
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव: संजय निषाद की जिद के बाद अब BJP अड़ी, हाईकमान ने दे दिया सीधा संदेश