Indian Railway: प्रयागराज के ऊंचडीह स्टेशन के पास कथित तौर पर कहासुनी के दौरान मुसाफिर को दो जीआरपी जवानों ने चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. जिसके बाद मुसाफिर की मौत हो गई. युवक झारखंड का निवासी बताया जा रहा है.


घटना के बाद शुक्रवार को परिवार वालों की शिकायत पर जीआरपी के दोनों सिपाहियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर लिया गया. इसमें दोनों सिपाहियों पर गैर इरादतन हत्या और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.


त्योहार में जा रहे थे घर
मृतक के परिजनों ने बताया कि झारखंड का रहने वाला अरुण भुइया अपने भाई हरि भुइया और दोस्त अर्जुन के साथ मुंबई में मजदूरी करता था. दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए तीनों ट्रेन से झारखंड आ रहे थे. मृतक के भाई और दोस्त ने बताया कि स्टेशन देर से पहुंचने की वजह से तीनों टिकट नहीं ले सके थे.


उन्होंने ट्रेन में टीटीई से टिकट बनवाया था और जनरल बोगी में यात्रा कर रहे थे. इस दौरान प्रयागराज के ऊंचडीह स्टेशन के पास जीआरपी के सिपाहियों के साथ ट्रेन टिकट को लेकर अरुण भुइया से कहासुनी हुई. जीआरपी के साथ कहासुनी के दौरान अरुण भुइया गेट के पास खड़ा था. जिसके बाद कथित तौर पर विवाद होने पर जीआरपी के सिपाहियों ने अरुण को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. 


Watch: PFI बैन पर भड़के सपा सांसद बर्क, कहा- 'पीएफआई पर पाबंदी तो RSS पर क्यों नहीं', किया ये बड़ा दावा


पहले कर चुके थे 200 रुपये की वसूली
अरुण के ट्रेन से गिरने की खबर पूरे बोगी को चल गई. इसके बाद ट्रेन में मौजूद मुसाफिरों ने हंगामा शुरू कर दिया और चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोक दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना रात नौ बजे की है.


मृतक के भाई और दोस्त ने बताया कि दोनों जीआरपी जवान 200 रुपये की वसूली भी की थी. दोनों सिपाही और रुपए मांग रहे थे. इस घटना के बाद जीआरपी के सिपाही कृष्ण कुमार सिंह और आलोक कुमार पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.