नोएडा: जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर की पत्नी ने की खुदकुशी की कोशिश, दहेज मांगने का आरोप
नोएडा में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर की पत्नी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है. युवती के परिजनों ने दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
![नोएडा: जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर की पत्नी ने की खुदकुशी की कोशिश, दहेज मांगने का आरोप GST department deputy commissioner wife attempt to suicide in Noida ANN नोएडा: जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर की पत्नी ने की खुदकुशी की कोशिश, दहेज मांगने का आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/06134955/farmer-suicide.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा. दिल्ली के जीएसटी डिपार्टमेंट में डिप्टी कमिश्नर अमन सिंगला की पत्नी ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की है. नाजुक हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़िते के परिजनों ने अमन सिंगला और उसके परिवारवालों पर दहेज की डिमांड करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि पूरा परिवार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. ये मामला नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-99 की सुप्रीम कोर्ट सोसायटी का है.
युवती के परिजनों के आरोप अमन सिंगला और युवती की शादी करीब 6 महीने पहले हुई थी. युवती की मौसी ने बताया कि उनकी भांजी ने कुछ दिनों पहले फोन करके उनसे कहा कि उसका पति मारपीट करता है. उसको लगातार प्रताड़ित करता है और टॉर्चर करता है. मृतका की मौसी ने आगे बताया कि उनकी भतीजी सीए की पढ़ाई कर चुकी थी. फिलहाल वह वकालत करने वाली थी. बेटी की शादी में अपने दामाद को काफी सारा दहेज दिया था. शादी में किसी भी तरीके की कोई कमी नहीं छोड़ी थी, लेकिन फिर भी उनका दामाद उनकी बेटी को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहा था. अपने पति के शोषण और प्रताड़ना से परेशान होकर उनकी बेटी ने जहर खा लिया है.
आरोपी पति और माता-पिता हिरासत में वहीं सूचना मिलते ही नोएडा के एडिशनल डीसीपी कुमार रणविजय सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. रणविजय सिंह ने बताया कि युवती की हालत अभी नाजुक है. फिलहाल इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने अमन और उसके माता-पिता को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें:
Night Curfew in UP: लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और बनारस में लगा नाइट कर्फ्यू, इन 9 जिलों में भी लग सकती हैं पाबंदियां
मुख्तार अंसारी की छिन सकती है यूपी विधानसभा की सदस्यता, तैयारी कर रही योगी सरकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)