प्रयागराज, एबीपी गंगा। टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ वाणिज्य कर विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। विभाग ने कार्रवाई करते हुए पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ में रिटर्न दाखिल न करने पर विभाग ने 150 व्यापारियों का जीएसटी नंबर रद्द कर दिया है। वहीं टैक्स बकाए पर 350 व्यापारियों को नोटिस भेजी है।
टैक्स चोरी का नहीं रुक रहा सिलसिला
प्रतापगढ़ में टैक्स चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। विभाग की जांच में ये जानकारी सामने आई है कि व्यापारी बिक्री के सापेक्ष कम टैक्स दे रहे हैं। जिले भर में 6500 पंजीकृत व्यापारी हैं। इसमें से अधिकांश व्यापारी नियमित रूप से टैक्स जमा करते हैं। 500 ऐसे व्यापारी हैं, जिसमें कुछ टैक्स बिना जमा किए ही व्यापार कर रहे हैं। कुछ को नोटिस भेजकर चेतावनी दी गई है। अभी भी तमाम ऐसे व्यापारी हैं, जो बिना जीएसटी नंबर के ही व्यापार कर रहे हैं। वह हर माह लाखों रुपये का व्यापार कर रहे हैं, जबकि बिक्री हजारों की दिखा रहे हैं। व्यापार बिना जीएसटी नंबर वाले बिल पर माल बेच रहे हैं। इसमें व्यापारी अच्छी कमाई कर रहे हैं। इससे वाणिज्य कर विभाग को अच्छी खासी चपत लग रही है।
वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि रिटर्न दाखिल न करने पर पर कई व्यापारियों का जीएसटी नंबर निरस्त किया गया है। कईयों को नोटिस भेजा गया है। जुर्माना न जमा करने वाले व्यापारियों की सूची विभाग ने तैयार कर ली है। अभी उनको बकाया जमा करने के लिए सप्ताह भर का समय दिया गया है। निर्धारित समय के अंदर न जमा करने पर विभाग उनसे बकाए के साथ अर्थदंड भी वसूल करेगा। इसकी पूरी रणनीति तैयार कर ली गई है।